कांगड़ा: जिला कांगड़ा के नूरपुर के जसूर में स्वच्छता अभियान की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. यहां घरों और दुकानों का कूड़ा किसी कूड़ेदान में डालने के बजाए खड्ड में फेंका जा रहा है.
खंड विकास के आदेशानुसार पंचायत द्वारा खड्ड के किनारे नोटिस बोर्ड भी लगाया गया है, जिसमें साफ तौर पर लिखा हुआ है कि जो भी दुकानदार या अन्य खड्ड में कूड़ा फेंकेगा उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, लेकिन फिर आम जन नोटिस बोर्ड को नजरंदाज करते हुए यहां कूड़े के ढेर लगा रही है.
वहीं, इस बारे में खंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि बार-बार बोलने के बावजूद भी लोग नहीं मान रहे हैं. उन्होंने बताया कि पंचायत को पत्र के माध्यम से नोटिस भी भेज दिया गया है.
ये भी पढे़ं: चंबा में गैर-संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन