धर्मशालाः बीड़ बिलिंग घाटी में मार्च और अप्रैल महीने में होने वाले पैराग्लाइडिंग के प्री-वर्ल्ड कप के विजेताओं पर इस बार खूब धनवर्षा होगी. करीब 11 लाख रुपये की इनामी राशि पायलटों को दी जाएगी. वहीं, प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पायलटों ने घाटी में दस्तक देना शुरू कर दी है.
30 मार्च से 5 अप्रैल के मध्य होने वाले प्री-वर्ल्ड कप के लिए 29 देशों के 119 पायलटों ने अब तक पंजीकरण करवाया है और मार्च महीने में पायलटों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुछ विदेशी पायलटों का मार्च के पहले सप्ताह में बीड़ में आने का कार्यक्रम है.
प्रतियोगिता में 110 पायलट ही भाग ले सकेंगे. इस प्रतियोगिता में पहले विजेता को एक लाख 50 हजार, दूसरे स्थान पर आने वाले पायलट को एक लाख 20 हजार और तीसरे स्थान के पायलट को 90 हजार रुपये पुरुस्कार के रुप में मिलेंगे.
भारतीय पायलटों में से पहले स्थान पर आने वाले पायलट को एक लाख 25 हजार, दूसरे को एक लाख और तीसरे को 75 हजार मिलेंगे. इसी प्रकार महिला पायलटों में पहले स्थान के लिए एक लाख, दूसरे स्थान के लिए 75 हजार और तीसरे स्थान के लिए 50 हजार का इनाम दिया जाएगा.
स्पोर्ट्स क्लास में पहला पुरस्कार 75 हजार, दूसरा 50 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले पायलट को 30 हजार रुपये मिलेंगे. पंजीकरण के लिए पायलटों 200 डॉलर या फिर 15 हजार रुपये फीस अदा करनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- हेट स्पीच मामला: सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग और प्रवेश पर FRI दर्ज करने मामले पर सुनवाई टाली
ये भी पढ़ें- देवी-देवताओं के मेहमाननवाजी का दौर शुरू, बड़ा देव कमरूनाग को मिले 150 निमंत्रण