ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के रक्कड़ में पुलिस ने एक निजी होटल में रेड के दौरान पंचायत उप-प्रधान से 306 ग्राम चरस बरामद की है. देहरा के कालेश्वर महादेव मंदिर के पास ग्राम पंचायत चौली के उपप्रधान जगवीर सिंह गग्गी पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चरस बरामद की है.
दरअसल पुलिस को लोगों ने शिकायत की थी कि इस निजी होटल में नशे का कारोबार किया जा रहा है. डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने टीम के साथ इस सीक्रेट मिशन को अंजाम दिया. रक्कड़ पुलिस की टीम ने शाम पांच बजे गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पंचायत चौली के उपप्रधान जगवीर सिंह से 306 ग्राम चरस बरामद की है.
डीएसपी तिलक राज ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पिछले कई दिनों से इस होटल में अवैध रूप से चरस बेचने की शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर सोमवार देर शाम इस होटल में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने आरोपी जगवीर सिंह गग्गी को 306 ग्राम चरस के साथ रंगे हाथों पकड़ा है. डीएसपी तिलक राज ने कहा कि पुलिस ने चरस आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, चरस को भी कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, चरस आरोपी पंचायत उप-प्रधान जगवीर सिंह गग्गी ने कहा कि उन्होंने कई वर्षों से अवैध खनन का मुद्दा उठाया था. पंचायत उप-प्रधान ने बताया कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: IIT मंडी के शोधकर्ताओं ने तैयार किया नया फोटो कैटलिस्ट, धूप और पानी से बनाएंगे हाइड्रोजन