ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव के लिए पालमपुर तैयार, 33290 मतदाता करेंगे मतदान - पालमपुर न्यूज

नगर निगम चुनाव पालमपुर में प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने दी. उन्होंने बताया कि मतदान के लिये 50 मतदान पार्टियों का निर्माण किया गया है.

नगर निगम चुनाव
नगर निगम चुनाव
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 3:46 PM IST

पालमपुरः सात अप्रैल को नगर निगम पालमपुर में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने दी. उन्होंने बताया कि मतदान के लिये 50 मतदान पार्टियों को तैनात किया गया है. इनमें 39 पार्टियां मतदान केंद्रों के लिये मंगलवार को रवाना होंगी, जबकि 11 पार्टियों को रिजर्व रखा गया है.

सुबह 8 बजे से शुरू होगा मतदान

उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक किया जा सकेगा, जबकि 4 से 5 बजे का समय कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए रखा गया है. उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये 5 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गए हैं, जो मतदान के दिन अपने-अपने मतदान केंद्रों का दौरा करेंगे. उन्होंने बताया कि मतदान को शांतिप्रिय तरीके से संचालित करने के लिए 100 से अधिक पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे.

15 वार्डों में कुल 33290 मतदाता

उन्होंने बताया कि पालमपुर के 15 वार्डों में कुल 33290 मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर पाएंगे, इनमें 16600 पुरुष तथा 16690 महिला मतदाता शामिल हैं. वार्ड 1 लोहना में कुल 2867 जिनमें 1408 पुरुष और 1459 महिला वोटर, वार्ड 2 पालमपुर खास में कुल 1916 जिनमें 963 पुरुष और 953 महिला वोटर, वार्ड 3 पालमपुर खास में कुल 2202 जिनमें 1193 पुरुष और 1009 महिला वोटर है.

वार्ड 4 आईमा में कुल 1995 जिनमें 765 पुरुष और 1030 महिला वोटर, वार्ड 5 सुग्घर में कुल 1861 जिनमें 948 पुरुष और 913 महिला वोटर, वार्ड 6 घुग्घर खिलडू में कुल 2442 जिनमें 1228 पुरुष और 1214 महिला वोटर, वार्ड 7 बिंद्रावन में कुल 2349 जिनमें 1162 पुरुष और 1187 महिला वोटर तथा वार्ड 8 खलेट में कुल 2322 जिनमें 1155 पुरुष और 1167 महिला वोटर हैं.

धर्मेश ने बताया कि वार्ड 9 चौकी में कुल 1857 जिनमें 937 पुरुष और 920 महिला वोटर, वार्ड 10 मरांडा में कुल 2238 जिनमें 1112 पुरुष और 1126 महिला वोटर, वार्ड 11 राजपुर में कुल 2139 जिनमें 1038 पुरुष और 1101 महिला वोटर है.

इसके अलावा वार्ड 12 घुग्घर टांडा में कुल 1784 जिनमें 887 पुरुष और 897 महिला वोटर, वार्ड 13 टांडा में कुल 2503 जिनमें 1228 पुरुष और 1275 महिला वोटर, वार्ड 14 बनूरी में कुल 3009 जिनमें 1473 पुरुष और 1536 महिला वोटर तथा वार्ड 15 होल्टा में कुल 1806 जिनमें 903 पुरुष और 903 महिला वोटर शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः मुझपर जब-जब छींटाकशी हुई, तब-तब कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ीः बिंदल

पालमपुरः सात अप्रैल को नगर निगम पालमपुर में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने दी. उन्होंने बताया कि मतदान के लिये 50 मतदान पार्टियों को तैनात किया गया है. इनमें 39 पार्टियां मतदान केंद्रों के लिये मंगलवार को रवाना होंगी, जबकि 11 पार्टियों को रिजर्व रखा गया है.

सुबह 8 बजे से शुरू होगा मतदान

उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक किया जा सकेगा, जबकि 4 से 5 बजे का समय कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए रखा गया है. उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये 5 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गए हैं, जो मतदान के दिन अपने-अपने मतदान केंद्रों का दौरा करेंगे. उन्होंने बताया कि मतदान को शांतिप्रिय तरीके से संचालित करने के लिए 100 से अधिक पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे.

15 वार्डों में कुल 33290 मतदाता

उन्होंने बताया कि पालमपुर के 15 वार्डों में कुल 33290 मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर पाएंगे, इनमें 16600 पुरुष तथा 16690 महिला मतदाता शामिल हैं. वार्ड 1 लोहना में कुल 2867 जिनमें 1408 पुरुष और 1459 महिला वोटर, वार्ड 2 पालमपुर खास में कुल 1916 जिनमें 963 पुरुष और 953 महिला वोटर, वार्ड 3 पालमपुर खास में कुल 2202 जिनमें 1193 पुरुष और 1009 महिला वोटर है.

वार्ड 4 आईमा में कुल 1995 जिनमें 765 पुरुष और 1030 महिला वोटर, वार्ड 5 सुग्घर में कुल 1861 जिनमें 948 पुरुष और 913 महिला वोटर, वार्ड 6 घुग्घर खिलडू में कुल 2442 जिनमें 1228 पुरुष और 1214 महिला वोटर, वार्ड 7 बिंद्रावन में कुल 2349 जिनमें 1162 पुरुष और 1187 महिला वोटर तथा वार्ड 8 खलेट में कुल 2322 जिनमें 1155 पुरुष और 1167 महिला वोटर हैं.

धर्मेश ने बताया कि वार्ड 9 चौकी में कुल 1857 जिनमें 937 पुरुष और 920 महिला वोटर, वार्ड 10 मरांडा में कुल 2238 जिनमें 1112 पुरुष और 1126 महिला वोटर, वार्ड 11 राजपुर में कुल 2139 जिनमें 1038 पुरुष और 1101 महिला वोटर है.

इसके अलावा वार्ड 12 घुग्घर टांडा में कुल 1784 जिनमें 887 पुरुष और 897 महिला वोटर, वार्ड 13 टांडा में कुल 2503 जिनमें 1228 पुरुष और 1275 महिला वोटर, वार्ड 14 बनूरी में कुल 3009 जिनमें 1473 पुरुष और 1536 महिला वोटर तथा वार्ड 15 होल्टा में कुल 1806 जिनमें 903 पुरुष और 903 महिला वोटर शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः मुझपर जब-जब छींटाकशी हुई, तब-तब कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ीः बिंदल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.