नूरपुर/ कांगड़ा: उपमंडल के चक्की में नौ अप्रैल को जलशक्ति विभाग के एक कर्मी को बंदी बनाकर मशीनरी लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. इस गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, दो मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं, लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
कोर्ट में पेश किए जाएंगे आरोपी
डीएसपी अशोक रत्न ने कहा कि डकैती की इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान रवि कुमार निवासी सुजानपुर, दूसरा व्यक्ति सुरेश कुमार निवासी नगरोटा बगवां, जबकि तीसरे आरोपी की पहचान तेज सिंह निवासी इंदौरा के रुप में हुई है.
उन्होंने बताया कि इन सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और चोरी किए गए सामान को रिकवर करने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: टूटू में 30 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को SDM ने दिलाई शपथ, कोरोना के प्रति जागरूक करने की अपील