धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में 13 से 15 मई तक देशभर से भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता डेरा जमाएंगे. भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 मई से (bjp rashtriya abhyas varg in Dharamshala) धर्मशाला के निजी होटल में शुरू होगा. इसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने तैयारियों को तेज कर दी हैं. 15 मई तक चलने वाले इस राष्ट्रीय प्रशिक्षण का शुभारंभ 13 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda ) करेंगे, जबकि 15 मई को समापन समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष करेंगे, तीन दिवसीय प्रशिक्षण का संचालन 16 सत्रों में किया जाएगा.
भाजयुमो के प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के बाद धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि प्रशिक्षण में देशभर के 139 प्रतिनिधि भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित राष्ट्रीय स्तर के नेता भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि 12 मई को सभी प्रतिनिधि धर्मशाला पहुंच जाएंगे और भाजपा ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रशिक्षण में खेल व बिजनेस क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों को भी बुलाया गया है. विशाल नेहरिया ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार कहे जाने वाले क्रिकेटर राहुल द्रविड़ धर्मशाला आएंगे और पहलवान बबीता फोगाट भी मौजूद रहेंगी. इसके अलावा बिजनेस व खेल क्षेत्र की अन्य प्रतिष्ठित लोग भी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे.
13 मई को रथ मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा: जिला कुल्लू के ढालपुर के रथ मैदान में 13 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जहां जनता को संबोधित करेंगे तो वही जिला कुल्लू व लाहौल स्पीति भाजपा में संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 13 मई को एक दिवसीय दौरे के चलते कुल्लू पहुंच रहे हैं. दोपहर 12:00 बजे रथ मैदान में वे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और संगठन की मजबूती के लिए भी उन्हें जरूरी दिशानिर्देश जारी करेंगे. इसके बाद जेपी नड्डा भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक करेंगे, जिसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा मंडल के द्वारा क्या-क्या कार्य किए जा रहे हैं और उनकी प्रगति की रिपोर्ट क्या रही है. उसकी भी वह समीक्षा करेंगे.
नड्डा के स्वागत को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता हुए सक्रिय: 13 मई की तैयारियों के लिए जिला कुल्लू में भाजपा ने भी तैयारी करनी शुरू कर दी है. ताकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर सकें. वही, मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रभारी एवं सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल (Sundernagar MLA Rakesh Jamwal) ने भी इसकी पुष्टि की है. राकेश जम्वाल ने कहा कि इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों का दौरा कर चुके हैं. अब कुल्लू में भी भाजपा कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन के लिए 13 मई को आ रहे हैं.
इसके लिए सभी विधानसभा स्तर पर भाजपा के पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. ताकि हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता यहां पर जेपी नड्डा का संबोधन सुनने के लिए पहुंच सकें. गौर रहे कि कुल्लू में भी अब विधानसभा चुनाव (himachal assembly elections 2022) के दौरान टिकट के दावेदारों को अपना रिपोर्ट कार्ड राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष पेश करना होगा और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भीड़ भी इस कार्यक्रम के लिए जुटाई जा सके. इसके लिए भी वे तैयारियां कर रहे हैं ताकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष अपना शक्ति प्रदर्शन भी कर सकें.
ये भी पढ़ें: 13 मई को कुल्लू आएंगे जेपी नड्डा, BJYM के राष्ट्रीय अभ्यास वर्ग का करेंगे शुभारंभ