धर्मशालाः स्थानीय विधायक विशाल नेहरिया ने सोमवार को पौधरोपण करते हुए एक नई पहल की शुरुआत की है. विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला में बेटियों के जन्म पर पौधरोपण किया जाएगा. इसके लिए विधायक खुद बच्ची के घर जाकर पौधरोपण करेंगे.
इसी कड़ी में विधायक विशाल नेहरिया ने दाड़ी में वीना देवी और अनिल कुमार के घर जाकर पौधरोपण किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण देश और समाज के सामने बड़ी चुनौती है. इससे निपटने के लिए सभी को सजगता बरतने की जरूरत है और अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभानी होगी.
उन्होंने कहा कि पर्यावरण की स्थिति चिंताजनक है. ऐसे में पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी बनती है. इसी मकसद के साथ उन्होंने बेटी के जन्म पर पौधरोपण करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि हर परिवार इस तरह की परंपराओं को अपनाता है तो पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सकता है.
विशाल नेहरिया ने कहा कि हिमाचल सरकार बेटियों के लिए अनेक योजनाएं चला रही है. इनमें 'बेटी है अनमोल' योजना के तहत बेटियों के जन्म पर वित्तीय सहायता प्रदान करना, बेटी की शिक्षा के लिए कक्षा 1 से कक्षा 12 तक छात्रवृत्ति दिया जाना, लड़की के जन्म के बाद, लड़की के नाम पर 10 हजार रुपये का एफडी बनाया जाना के अलावा बेटियों की शिक्षा के लिए 1500 छात्रवृत्तियां भी प्रदान की जाती है.
ये भी पढ़ें- 108 एंबुलेंस सेवा में बदली जाएंगी 38 एंबुलेंस, जानें जयराम कैबिनेट के अहम फैसले
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के समय का कूड़ा शुल्क वसूलें या माफ करें! चुनावों की वजह से असमंजस में नगर परिषद हमीरपुर