धर्मशाला: मेले और त्योहार हमारी आस्था और विश्वास के प्रतीक हैं. इनके आयोजन से जहां हमें आपस में मिलने का बेहतर अवसर मिलता हैं वहीं इससे आपसी भाईचारा भी बढ़ता है.
उक्त बातें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के केटलू तथा भनाला में छिंज मेले के समापन अवसर पर बोल रही थीं. इसके उपरांत उन्होंने छिंज मेले में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.
पूर्वजों से विरासत में मिले मेले और त्योहार
उन्होंने कहा कि मेले और त्योहार हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिले हैं जिनका आयोजन पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहता है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी इन मूल्यवान विरासतों को संजोए रखने की जरूरत है. उन्होंने मेला कमेटी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सदस्यों की कड़ी मेहनत और स्थानीय लोगों के सहयोग से इन मेलों का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित हुआ है.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने दी 4 लाख रुपये की सौगात
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने केटलू में छिंज स्टेज के लिए 2.50 लाख रुपए और बाऊंड्री वाल के लिए 1.50 लाख रुपए देने की घोषणा की. उन्होंने मेला कमेटी केटलू तथा भनाला को 21-21 हजार रुपये देने की भी घोषणा की. इसके उपरांत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने छिंज मेले में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया.
इन्होंने मंत्री का जताया आभार
मेला कमेटी केटलू के प्रधान काली दास, ग्राम पंचायत प्रधान विक्रम, भनाला मेला कमेटी के प्रधान गगन ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत जनमेज ठाकुर व कमेटी के सदस्यों ने छिंज मेला में आने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री का स्वागत किया व आभार जताया. इस अवसर पर महामंत्री अमरीश परमार, सतीश कुमार, पूर्व बी.डी.सी. अध्यक्ष अश्वनी चौधरी, एस.डी.ओ. विवेक कालिया, एस.डी.ओ. बलबीत, एस.एच.ओ. मेहर दीन के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे.