देहरा/कांगड़ाः जिला कांगड़ा के उपमंडल देहरा के ग्राम पंचायत भंगवार में एक विवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने का मामला सामने आया है. इस मामले में मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर जहर खिलाने का आरोप लगाया है और जांच की मांग की है.
मिली जानकारी के अनुसार निशा देवी (39) पत्नी कप्तान सिंह भंगवार ने रविवार शाम जहरीला पदार्थ खा लिया था. इसके चलते उसे उपचार के लिए टांडा ले जाया गया. जहां सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई. मंगलवार बाद दोपहर मृतका का पोस्टमार्टम के बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया.
इस दौरान मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को जहर दे कर मारा गया है और उसने खुद जहर नहीं खाया है. उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की है. महिला के पिता ने आरोप लगाया कि पिछले तीन साल से उनकी बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था, लेकिन मृतका की शादी को 17 साल हो गए थे और उसके एक 16 साल की बेटी और 14 साल का बेटा है.
बरहाल मौके पर पहुंचे डीएसपी देहरा रणधीर सिंह ने बताया कि उन्होंने पूर्व पंचायत प्रधान व वर्तमान प्रधान से बात की तो उनका कहना था कि परिवार में परिवारिक कलह संबंधी कोई भी शिकायत उनके पास नहीं आई. पुलिस सभी पहलुयों से इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों को मिलेगा सरकारी योजना का लाभ, श्रम निरीक्षक ने दी जानकारी
ये भी पढ़ें- जिला कांगड़ा में रिव्यू मीटिंग का आयोजन, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने की अध्यक्षता