ETV Bharat / city

ज्वालामुखी में मनाया गया लोहड़ी उत्सव, नाटी किंग कुलदीप शर्मा के गाने पर झूम उठे लोग - लोहड़ी उत्सव में पहुंचे कुलदीप शर्मा

जिला कांगड़ा के उपमंडल ज्वालामुखी में लोहड़ी उत्सव का आयोजन किया. कार्यक्रम में नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने नाटी गाकर मौजूद लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.

Lohri Festival celebrated in jwalamukhi
नाटी करते कलाकार
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 9:07 AM IST

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के उपमंडल ज्वालामुखी में लोहड़ी उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इसी बीच बॉलीबुड फेम और नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया.

बता दें कि सुबह से हो रही बारिश के चलते कार्यक्रम प्रांगण की बजाए हॉल में आयोजित किया गया. समारोह की शुरुआत नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने मां ज्वाला की भेंट गाकर किया. कुलदीप शर्मा की घुट घुट चाय दा पीना, विमला तेरे होटलो सहित शिल्पा शिमले आलिये व रुहमतीये नाटी सुनते ही युवा अपने आपको नहीं रोक पाए और जमकर डांस किया.

वीडियो

कुलदीप शर्मा ने बताया कि वो पहली बार मां ज्वाला के चरणों में लोहड़ी पर्व पर अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे हैं और ये उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने बारिश में उनको जो प्यार दिया है वो किसी सौगात से कम नहीं है.

कुलदीप शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने युवाओं को नशामुक्त देश बनाने की भी शपथ दिलवाई. उन्होंने कहा कि नशा एक अभिशाप है जिसे हम सब को जड़ से खत्म करना है.

ये भी पढ़ें: कौन होगा प्रदेश में बीजेपी का नया मुखिया? नए के साथ राजनीति के ये पुराने खिलाड़ी भी रेस में

कार्यक्रम में तहसीलदार ज्वालामुखी जगदीश शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे. साथ ही रजनीश धवाला, राजीव धवाला सहित कई लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: VIDEO: प्रागपुर में राज्य स्तरीय लोहड़ी मेले की पहली संध्या पर जमकर थिरके केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के उपमंडल ज्वालामुखी में लोहड़ी उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इसी बीच बॉलीबुड फेम और नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया.

बता दें कि सुबह से हो रही बारिश के चलते कार्यक्रम प्रांगण की बजाए हॉल में आयोजित किया गया. समारोह की शुरुआत नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने मां ज्वाला की भेंट गाकर किया. कुलदीप शर्मा की घुट घुट चाय दा पीना, विमला तेरे होटलो सहित शिल्पा शिमले आलिये व रुहमतीये नाटी सुनते ही युवा अपने आपको नहीं रोक पाए और जमकर डांस किया.

वीडियो

कुलदीप शर्मा ने बताया कि वो पहली बार मां ज्वाला के चरणों में लोहड़ी पर्व पर अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे हैं और ये उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने बारिश में उनको जो प्यार दिया है वो किसी सौगात से कम नहीं है.

कुलदीप शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने युवाओं को नशामुक्त देश बनाने की भी शपथ दिलवाई. उन्होंने कहा कि नशा एक अभिशाप है जिसे हम सब को जड़ से खत्म करना है.

ये भी पढ़ें: कौन होगा प्रदेश में बीजेपी का नया मुखिया? नए के साथ राजनीति के ये पुराने खिलाड़ी भी रेस में

कार्यक्रम में तहसीलदार ज्वालामुखी जगदीश शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे. साथ ही रजनीश धवाला, राजीव धवाला सहित कई लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: VIDEO: प्रागपुर में राज्य स्तरीय लोहड़ी मेले की पहली संध्या पर जमकर थिरके केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

Intro:ज्वालामुखी में लोहड़ी पर जमा रंग, नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने मचाया धमाल

बारिश बनी बाधा, प्रांगण की बजाए होटल के हॉल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
युवाओं में कुलदीप शर्मा को देखने का क्रेज, सेल्फियां लेते आए नजर, नाटियों पर जमकर किया डांसBody:
ज्वालामुखी, 13 जनवरी (नितेश): जय माँ यूथ क्लब द्वारा ज्वालामुखी के रामा कृष्णा में लोहड़ी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। हालांकि सुबह से हो रही बारिश के चलते कार्यक्रम प्रांगण की बजाए हॉल में आयोजित करना पड़ा। इस बीच लोगों को भी बॉलीबुड फेम और गायक नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने नाराज नही किया और वह भारी बारिश के बीच भी अपनी प्रस्तुति देने कार्यक्रम में पहुंचे। समारोह की शुरुआत उन्होंने मां ज्वाला की भेंट गाकर शुरू की। इसके बाद एक से बढ़कर एक पहाड़ी गाने गाकर उन्होंने समारोह में चार चांद लगा दिए। कुलदीप की नाटियाँ सुनते ही खासकर युवा अपने कदम नही रोक पाए और उन्होंने जमकर यहां डांस किया। इस बीच घुट घुट चाय दा पीना बिमला तेरे होटलो सहित शिल्पा शिमले आलिये व रुहमतीये ..... के अलावा एक से बढ़कर एक नाटी गाकर उन्होंने यहां उपस्तिथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस बीच कुलदीप शर्मा भी युवाओं के साथ नाटी डालते हुए नजर आए।
कुलदीप शर्मा ने इस प्रस्तुति के दौरान बातचीत करते हुए जनता को बताया कि वह पहली बार मां ज्वाला के चरणों में लोहड़ी पर्व पर अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे हैं और ये उनके लिए शोभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने बारिश के बीच भी यहां उपस्तिथ होकर जो प्यार उन्हें दिया है वह किसी सौगात से कम नही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की बात ही अलग है और इसी के चलते वह हर कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देना पसंद करते हैं। ये लोगों का प्यार ही है जो बारिश में भी हमारे कदम नही रोक पाता है। कुलदीप शर्मा ने ज्वालाजी में लोहड़ी उत्सव में गायकी व पहाड़ी नाटियों का जलवा बिखेर लोगों की खूब तालियां बटौरी। कार्यक्रम देर रात तक चला ओर खबर लिखे जाने तक भी लोग जमकर कुलदीप शर्मा की नाटियों पर थिरक रहे थे।
यूथ क्लब सदस्य शुभम कपूर ने बताया कि आगे भी क्लब द्वारा लोहड़ी उत्सव को खास बनायेंगे। कार्यक्रम में तहसीलदार ज्वालामुखी जगदीश शर्मा विशेष रूप से उपस्तिथ रहे। इनके साथ रजनीश धवाला, राजीव धवाला सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल रहे।

नशामुक्त देश बनाने की युवाओं से कही बात
इस कार्यक्रम के दौरान नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने युवाओं से नशामुक्त देश बनाने की भी शपथ ली। उन्होंने कहा कि नशे की दलदल में घुस रहे युवाओं को जब वह देखते है तो उन्हें बहुत दुख होता है। उन्होंने कहा कि नशा एक अभिशाप है जिसे हम सभी ने मिलकर इसको जड़ से खत्म करना है। उन्होंने अपना ज़िक्र करते हुए कहा कि वह भी किसी तरह का कोई नशा नही करते हैं और अपने गानों के ज़रिए भी नशे से युवाओं को दूर करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया कि वह इस नशे के खात्मे के लिए आगे आए। Conclusion:

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.