ETV Bharat / city

खालिस्तानी झंडे लगाने वाले दोनों आरोपियों को फिर पुलिस रिमांड, जानें वजह - Himachal Pradesh News in Hindi

धर्मशाला में विधानसभा के बाहर खालिस्तानी झंडे लगाने व दीवारों (Khalistan flags issue in Himachal) पर नारे लिखने के दोनों आरोपियों का पुलिस रिमांड 19 मई तक बढ़ा दिया गया है. ताया जा रहा है कि पुलिस दोनों आरोपियों को एक साथ तमाम सपॉट पर ले जाना चाहती है और हर सबूतों का तथ्यों के साथ मिलान किया जाएगा. अभी तक दोनों (khalistan flags case update) के खिलाफ तमाम सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं और इनके मिलान के लिए दोनों आरोपियों का एक साथ होना जरूरी है.

Khalistan flag case Dharamshala
खालिस्तानी झंडे लगाने वाले दोनों आरोपियों को फिर पुलिस रिमांड
author img

By

Published : May 16, 2022, 5:42 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में विधानसभा के बाहर खालिस्तानी झंडे लगाने व दीवारों पर नारे लिखने के दोनों आरोपियों का पुलिस रिमांड 19 मई तक बढ़ा दिया गया है. सोमवार दोपहर बाद दोनों आरोपियों हरबीर सिंह उर्फ राजू और परमजीत सिंह उर्फ पम्मा को जिला एवं सत्र न्यायालय धर्मशाला की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 19 मई तक के लिए फिर से पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस दोनों आरोपियों को एक साथ तमाम सपॉट पर ले जाना चाहती है और हर सबूतों का तथ्यों के साथ मिलान किया जाएगा. अभी तक दोनों के खिलाफ तमाम सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं और इनके मिलान के लिए दोनों आरोपियों का एक साथ होना जरूरी है.

सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने अभी भी वारदात के कई पहलुओं (Khalistan flags issue in Himachal) का खुलासा नहीं किया है. इसी के लिए पुलिस अब उनसे गहनता से पूछताछ करेगी. इससे पहले 11 मई को पंजाब के मोरिंडा से गिरफ्तार किए गए हरबीर उर्फ राजू को धर्मशाला पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर धर्मशाला लेकर आई थी और उसे 12 मई को अदालत में पेश किया था. वहां से उसे कोर्ट ने चार दिन की रिमांड पर यानी 16 मई तक पुलिस कस्टडी में भेजा था.

इसके बाद दूसरे आरोपी परमजीत उर्फ पम्मा को भी पुलिस ने रोपड़ के चमकौर साहिब से पकड़ा था और उसके तुरंत बाद धर्मशाला पुलिस ने उसे भी प्रोडक्शन वारंट पर ले लिया और धर्मशाला जिला अदालत में 14 मई को पेश किया. इस दौरान उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा. लिहाजा आज ही दोनों का पुलिस रिमांड खत्म हुआ और आज दोनों को फिर से अदालत में पेश किया गया. बता दें कि धर्मशाला के तपोवन स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा भवन (khalistan flags case update) के बाहर 7 मई की रात अज्ञात लोगों ने खालिस्तान के झंडे लगाए थे. उसके बाद एसआईटी का गठन कर तफ्तीश शुरू की गई. दो आरोपियों को अभी तक इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में विधानसभा के बाहर खालिस्तानी झंडे लगाने व दीवारों पर नारे लिखने के दोनों आरोपियों का पुलिस रिमांड 19 मई तक बढ़ा दिया गया है. सोमवार दोपहर बाद दोनों आरोपियों हरबीर सिंह उर्फ राजू और परमजीत सिंह उर्फ पम्मा को जिला एवं सत्र न्यायालय धर्मशाला की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 19 मई तक के लिए फिर से पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस दोनों आरोपियों को एक साथ तमाम सपॉट पर ले जाना चाहती है और हर सबूतों का तथ्यों के साथ मिलान किया जाएगा. अभी तक दोनों के खिलाफ तमाम सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं और इनके मिलान के लिए दोनों आरोपियों का एक साथ होना जरूरी है.

सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने अभी भी वारदात के कई पहलुओं (Khalistan flags issue in Himachal) का खुलासा नहीं किया है. इसी के लिए पुलिस अब उनसे गहनता से पूछताछ करेगी. इससे पहले 11 मई को पंजाब के मोरिंडा से गिरफ्तार किए गए हरबीर उर्फ राजू को धर्मशाला पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर धर्मशाला लेकर आई थी और उसे 12 मई को अदालत में पेश किया था. वहां से उसे कोर्ट ने चार दिन की रिमांड पर यानी 16 मई तक पुलिस कस्टडी में भेजा था.

इसके बाद दूसरे आरोपी परमजीत उर्फ पम्मा को भी पुलिस ने रोपड़ के चमकौर साहिब से पकड़ा था और उसके तुरंत बाद धर्मशाला पुलिस ने उसे भी प्रोडक्शन वारंट पर ले लिया और धर्मशाला जिला अदालत में 14 मई को पेश किया. इस दौरान उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा. लिहाजा आज ही दोनों का पुलिस रिमांड खत्म हुआ और आज दोनों को फिर से अदालत में पेश किया गया. बता दें कि धर्मशाला के तपोवन स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा भवन (khalistan flags case update) के बाहर 7 मई की रात अज्ञात लोगों ने खालिस्तान के झंडे लगाए थे. उसके बाद एसआईटी का गठन कर तफ्तीश शुरू की गई. दो आरोपियों को अभी तक इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले में गिरफ्तार दूसरा आरोपी 16 मई तक पुलिस रिमांड पर

ये भी पढे़ं- हिमाचल प्रदेश: विधानसभा के गेट पर लगे खालिस्तान के झंडे, SIT करेगी जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.