कांगड़ा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिले में कोरोना मामलों में अचानक उछाल दर्ज किया गया है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने कांगड़ा जिले को तीन सेक्टरों में विभाजित कर दिया है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी (corona cases in Himachal) दर्ज की गई है.
उन्होंने बताया कि पिछले सोमवार को भी जिले में 363 नए केस कोरोना के एक (corona cases in kangra) दिन में ही दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में 53,767 कुल केस हैं. जिसमें से कोरोना के 1265 एक्टिव केस हैं जो एक चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि कोरोना की इस तीसरी लहर में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है जो एक राहत की बात है.
डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि इन तीनों सेक्टरों में एक-एक कोविड केयर व्यवस्था काम कर रही है. इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य दस अस्पतालों को चयन किया है. उन्होंने बताया कि इन अस्पतालों में भी कोरोना बीमारी से निपटने के पूरे प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन अस्पतालों को किसी भी आपात स्थिति में उपयोग किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें- कुल्लू में बर्फबारी और बारिश से पीडब्ल्यूडी को 2 करोड़ का नुकसान, अभी भी कई सड़कें अवरुद्ध
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि (corona cases in Himachal) पहले सेक्टर में नूरपुर जोन को रखा गया है. जहां पर कोविड केयर व्यवस्था काम कर रही है. वहीं, टांडा अस्पताल को दूसरे जोन में रखा गया है. इसी के साथ पालमपुर को तीसरे सेक्टर के रूप में रखा गया है. उन्होंने बताया कि इन तीनों सेक्टरों में ऑक्सीजन सहित बिस्तरों की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि जिले में संभावित बढ़ोतरी को देखते हुए व्यापक तैयारियां प्रशासन के माध्यम से की गई हैं. उन्होंने बताया कि मैक्लोडगंज में रह रहे तिब्बतियों के भी लगभग डेढ़ सौ के करीब मामले दर्ज किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने जिला कांगड़ा के प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को कोरोना बीमारी से जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाया हुआ है. जिसमें लोगों को सही तरीके से फेस मास्क पहनने, हाथों को बार-बार धोना व सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया जा रहा है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने जिला कांगड़ा के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को कोरोना बीमारी के लक्षण आते हैं तो वह व्यक्ति तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जा कर अपना टेस्ट करवाएं व चिक्त्सिक के दिए सुझावों का पालन करें.
उन्होंने कोविड वैक्सीन को (CMO Kangra on Coronavirus) इस महामारी से लड़ने में उपयुक्त बताते हुए कहा कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है उन लोगों पर इस बीमारी का खतरा कहीं न कहीं कम है. उन्होंने बताया कि 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की जिला कांगडा में सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन स्वास्थय विभाग द्वारा की जा चुकी है और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज भी लगाने का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले पर सोलन भाजपा का हस्ताक्षर अभियान, कोरोना नियमों की उड़ी सरेआम धज्जियां