ETV Bharat / city

जेपी नड्डा आज पहुंचेंगे कांगड़ा, स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश हाई - JP Nadda in Kangra

जेपी नड्डा आज सुबह 10:30 के करीब कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत जोश के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा (JP Nadda visits Kangra) किया जाएगा. जगत प्रकाश नड्डा के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं.

JP Nadda visits Kangra
जेपी नड्डा पहुंचेंगे कांगड़ा
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 6:51 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 6:14 AM IST

कांगड़ा: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज अपने दो दिवसीय प्रवास पर जिला कांगड़ा (JP Nadda visits Kangra) में पहुंचेगे. जगत प्रकाश नड्डा सुबह 10:30 के करीब कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा. वहीं, जगत प्रकाश नड्डा के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं.

कांगड़ा हवाई अड्डे से लेकर नगरोटा बगवां तक भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जेपी नड्डा के बैनर और पार्टी के झंडे लगा दिए गए हैं. बता दें कि जगत प्रकाश नड्डा के कांगड़ा हवाई अड्डे पर स्वागत के बाद उनका का काफिला नगरोटा बगवां के लिए रवाना होगा. इस दौरान रास्ते में जगह-जगह जेपी नड्डा का स्वागत करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता खड़े होंगे. वहीं, जेपी नड्डा नगरोटा बगवां में (BJP roadshow in Nagrota Bagwan) एक रोड शो करेंगे और उसके बाद नगरोटा में उपस्थित जन समूह को संबोधित करेंगे. वहीं, तैयारियों का जायजा लेने खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांगड़ा पहुंचे हैं. ताकि जेपी नड्डा के स्वागत में किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए.

इसके अलावा 23 अप्रैल को जगत प्रकाश नड्डा धर्मशाला के सर्किट हाउस में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के मिशन रिपीट को लेकर (BJP mission repeat in Himachal) टिप्स भी दिए जाएंगे. इसके उपरांत जगत प्रकाश नड्डा दोपहर बाद कांगड़ा हवाई अड्डे से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

कार्यक्रम में ये लोग रहेंगे मौजूद: इस समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा संसद किशन कपूर, वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया, सहकारिता एवं न्याय मंत्री सरवीण चौधरी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश कश्यप, धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया, नगरोटा बगवां के विधायक अरुण कूका, हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी शिरकत करेंगी. इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज भी मौजूद रहेंगे.

कांगड़ा: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज अपने दो दिवसीय प्रवास पर जिला कांगड़ा (JP Nadda visits Kangra) में पहुंचेगे. जगत प्रकाश नड्डा सुबह 10:30 के करीब कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा. वहीं, जगत प्रकाश नड्डा के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं.

कांगड़ा हवाई अड्डे से लेकर नगरोटा बगवां तक भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जेपी नड्डा के बैनर और पार्टी के झंडे लगा दिए गए हैं. बता दें कि जगत प्रकाश नड्डा के कांगड़ा हवाई अड्डे पर स्वागत के बाद उनका का काफिला नगरोटा बगवां के लिए रवाना होगा. इस दौरान रास्ते में जगह-जगह जेपी नड्डा का स्वागत करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता खड़े होंगे. वहीं, जेपी नड्डा नगरोटा बगवां में (BJP roadshow in Nagrota Bagwan) एक रोड शो करेंगे और उसके बाद नगरोटा में उपस्थित जन समूह को संबोधित करेंगे. वहीं, तैयारियों का जायजा लेने खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांगड़ा पहुंचे हैं. ताकि जेपी नड्डा के स्वागत में किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए.

इसके अलावा 23 अप्रैल को जगत प्रकाश नड्डा धर्मशाला के सर्किट हाउस में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के मिशन रिपीट को लेकर (BJP mission repeat in Himachal) टिप्स भी दिए जाएंगे. इसके उपरांत जगत प्रकाश नड्डा दोपहर बाद कांगड़ा हवाई अड्डे से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

कार्यक्रम में ये लोग रहेंगे मौजूद: इस समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा संसद किशन कपूर, वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया, सहकारिता एवं न्याय मंत्री सरवीण चौधरी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश कश्यप, धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया, नगरोटा बगवां के विधायक अरुण कूका, हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी शिरकत करेंगी. इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: इंडियन नेशनल कांग्रेस न तो इंडियन है न नेशनल है और न ही कांग्रेस: जेपी नड्डा

ये भी पढ़ें: 'NOT FOUND FIT' कर्मचारियों को AIIMS बिलासपुर में नहीं मिलेगा स्थानः जेपी नड्डा

ये भी पढ़ें : स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर बिलासपुर में बनेगा हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट: जेपी नड्डा

Last Updated : Apr 22, 2022, 6:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.