धर्मशाला: शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के दरीणी में 7 जुलाई को होने वाले जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर करेंगे. जनमंच कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरीणी के प्रांगण में सुबह 10 बजे शुरू होगा. जिला प्रशासन ने जनमंच की तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला प्रशासन का प्रयास है कि जनमंच में आने वाली शिकायतों का मौके पर निपटारा सुनिश्चित किया जा सके.
डीसी जिला कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि दरीणी में रविवार को आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर करेंगे. जिला प्रशासन ने जनमंच को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का घरद्वार पर निपटारा करना है ताकि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें.
जनमंच कार्यक्रम में शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के वोह, रूलेहड, रिड़कमार, भलेड़, कनोल, कुठारना, करेरी, दरीणी, भनाला व गोरडा पंचायतों को शामिल किया गया है. डीसी ने कहा कि सम्बंधित पंचायतों में विभिन्न विभाग कल्याणकारी योजनाओं के लाभों को लेकर लोगों को जागरूकता शिविर लगाये जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों की शिकायतें प्राप्त की जा सके.