कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से इंटर जोनल खो-खो (पुरुष) प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ स्थानीय सिंथेटिक ट्रैक में होने जा रहा है. भारतीय विश्वविद्यालय महासंघ, नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित की जा रही इन खेलों का समापन 30 मार्च को (Interzonal Kho Kho competition) होगा. उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज आएंगे. वहीं पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आर.पी. तिवारी कार्यक्रम अध्यक्ष, मुख्य संरक्षक एवं स्वागत अध्यक्ष केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल भी कार्यक्रम में शामिल (men Kho Kho competition in dharamshala) होंगे.
इस मौके पर स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया और विशेष अतिथि जिला उपभोक्ता आयोग कांगड़ा के अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा और स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश सोनी भी समारोह में शमिल (Kho Kho competition started in Kangra) होंगे. इस संबंध में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रदीप कुमार के अनुसार इस इंटर जोनल खो-खो (पुरुष) प्रतिस्पर्धा में चार जोन की टीमें भाग ले रही हैं. जिसमें उत्तर क्षेत्र (डीएवी विश्वविद्यालय, जालंधर) से डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़, पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला, एमडीयू, रोहतक, पूर्व जोन (फकीर मोहन विश्वविद्यालय, उड़ीसा) से उत्कल यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर.
कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर, फकीर मोहन यूनिवर्सिटी, बालासोर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर, पश्चिम जोन (डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर) से मुंबई यूनिवर्सिटी (Central University Himachal Pradesh), मुंबई. शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर, डॉ. बी. ए. एम. यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद, सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी, पुणे और दक्षिण जोन (बेंगलुरु नॉर्थ यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु) से मैंगलोर विश्वविद्यालय, कोनाजे, मंगलुरु कर्नाटक, कालीकट विश्वविद्यालय, मलप्पुरम, केरल, कुवेम्पु विश्वविद्यालय, शिमोगा, कर्नाटक, दावणगेरे विश्वविद्यालय, थोलाहुनसे, कर्नाटक शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने बताया कि इससे पहले उत्तर जोनल की प्रतिस्पर्धा डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर में आयोजित की गई थी. उन्होंने बताया कि पूर्व जोन की प्रतिस्पर्धा फकीर मोहन विश्वविद्यालय, उड़ीसा में दिनांक 3 जनवरी से 6 जनवरी तक और पश्चिम जोनल की प्रतिस्पर्धा डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में 10 मार्च से 13 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी.
वहीं, दक्षिण जोन की प्रतिस्पर्धा 11 से 14 मार्च 2022 तक क्राइस्ट कॉलेज ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट, बेंगलुरु नॉर्थ यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु में आयोजित की गई थी खेल निदेशक डॉ. सुमन शर्मा के अनुसार धर्मशाला स्थित प्राकृतिक छटा से परिपूर्ण साई स्टेडियम में आयोजित होने वाली इस इंटर जोनल खो-खो (पुरुष) प्रतिस्पर्धा में कुल 16 टीमें भाग लेंगी.