ETV Bharat / city

उद्योग मंत्री ने कांगड़ा में 55 जरूरतमंद परिवारों को बांटे चेक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - कोरोना

कांगड़ा में शनिवार को प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने क्षेत्र में 92 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे विकास कार्यों का किया जायजा लिया. इसी बीच उन्होंने 55 जरूरतमंद परिवारों को 11 लाख रुपये के चेक सहित सेनिटाइजर और मास्क बांटे.

kangra
कांगड़ा
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 8:00 PM IST

कांगड़ा: जिला के प्रागपुर में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने 55 जरूरतमंद परिवारों को 11 लाख रुपये के चेक सहित सेनिटाइजर और मास्क वितरित किए. इसी बीच उन्होंने क्षेत्र में 92 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण किया.

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकार का उद्देश्य प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को सरकारी सहायता देना है. उन्होंने कहा कि जुलाई में 216 पात्र परिवारों को लगभग 38 लाख रूपये की धनराशि वितरित की गई हैं.

वीडियो.

इसी बीच उन्होंने पात्र परिवारों और स्थानीय लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की है. बिक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक स्थान पर कोई न कोई विकास कार्य हो रहे हैं, क्योंकि सीएम जयराम ठाकुर का उद्देश्य प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा बनना है.

उन्होंने कहा कि कोरोना सकंट काल में प्रदेश में 95 फूड हेल्पलाइन शुरू हो गई है, जिसके तहत जरूरतमंदों को लगभग 11.95 लाख भोजन के पैकेट बांटे गए हैं. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि आज लगभग प्रदेश के सभी उद्योगों ने अपना उत्पादन प्रारंभ कर दिया है. साथ ही पंजीकृत कामगारों को लगभग 40 करोड़ व्यय करके दो-दो हजार की सहायता राशि दो माह के लिए प्रदान की गई है और तीसरी किश्त भी इनके खातों में आने लगी है.

इसी बीच उन्होंने लोक निर्माण विभाग और उद्योग विभाग के अधिकारियों से गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए समयबद्ध तरीके से विकास कार्यों को पूरा करने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: कथित हत्या मामला: हेड कांस्टेबल समेत 4 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासान

कांगड़ा: जिला के प्रागपुर में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने 55 जरूरतमंद परिवारों को 11 लाख रुपये के चेक सहित सेनिटाइजर और मास्क वितरित किए. इसी बीच उन्होंने क्षेत्र में 92 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण किया.

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकार का उद्देश्य प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को सरकारी सहायता देना है. उन्होंने कहा कि जुलाई में 216 पात्र परिवारों को लगभग 38 लाख रूपये की धनराशि वितरित की गई हैं.

वीडियो.

इसी बीच उन्होंने पात्र परिवारों और स्थानीय लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की है. बिक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक स्थान पर कोई न कोई विकास कार्य हो रहे हैं, क्योंकि सीएम जयराम ठाकुर का उद्देश्य प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा बनना है.

उन्होंने कहा कि कोरोना सकंट काल में प्रदेश में 95 फूड हेल्पलाइन शुरू हो गई है, जिसके तहत जरूरतमंदों को लगभग 11.95 लाख भोजन के पैकेट बांटे गए हैं. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि आज लगभग प्रदेश के सभी उद्योगों ने अपना उत्पादन प्रारंभ कर दिया है. साथ ही पंजीकृत कामगारों को लगभग 40 करोड़ व्यय करके दो-दो हजार की सहायता राशि दो माह के लिए प्रदान की गई है और तीसरी किश्त भी इनके खातों में आने लगी है.

इसी बीच उन्होंने लोक निर्माण विभाग और उद्योग विभाग के अधिकारियों से गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए समयबद्ध तरीके से विकास कार्यों को पूरा करने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: कथित हत्या मामला: हेड कांस्टेबल समेत 4 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.