देहरा/कांगड़ा : जिला की कोटला पंचायत में भारतीय जनता पार्टी के अलग-अलग पंचायतों से आए कार्यकर्ताओं के साथ पंचायती राज चुनावों को लेकर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने बैठक की. इस बैठक में उद्योग मंत्री के गृह जिला परिषद वार्ड के अंतर्गत आने वाली 16 ग्राम पंचायतों के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
निर्विरोध चुनी गई पंचायत को मिलेगा 10 लाख रुपए
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान करते हुए कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्विरोध चुनी गई पंचायत को वे अलग से 10 लाख रुपए और ओपन जिम के साथ-साथ सामुदायिक भवन के लिए भी माकूल धन उपलब्ध करवाएंगे. उन्होंने पार्टी वर्करों से आग्रह किया कि पंचायतों के चुनावों में सहमति से उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाए.
पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने लिए अहम फैसले
उन्होंने पंचायत समिति सदस्यों के चयन में भी कार्यकर्ताओं को मिल बैठकर एक उम्मीदवार पर सहमति बनाने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अहम फैसले लिए हैं, जिस कारण प्रदेश की पंचायतों के अंदर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 260 प्रकार के विभिन्न विकासात्मक कार्य किए जाने का प्रावधान है.
एकजुट होकर करें काम
वहीं, 15वें वित्तयोग के अंतर्गत भी ग्राम पंचायतों को केंद्र सरकार ने राशि रिलीज कर दी है. पंचायत समिति तथा जिला परिषद सदस्यों को भी सरकार ने विकासात्मक कार्यों के लिए धन आवंटित करने का प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा का समर्थन करने वाले उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ता अपनी-अपनी पंचायतों के अंदर एकजुट होकर कार्य करें.
अटल के सपनों को मोदी सरकार ने किया साकार
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायतों को हिमाचल प्रदेश पंचायती राज एक्ट में न्यायिक शक्तियां भी दी गई हैं. इसलिए शिक्षित तथा योग्य उम्मीदवारों का जीतना बेहद आवश्यक है. इससे पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके बाद उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अटल बिहारी बाजपेयी के मार्गदर्शन पर आगे बढ़ रही है. अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को मोदी सरकार ने साकार किया है.