धर्मशाला: चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ने अब भारत में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29 हो गई. हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वायरस का संदिग्ध मामला सामने आया है. कोरोना वायरस के चलते आगामी 12 मार्च को धर्मशाला में खेले जाने वाले भारत-साउथ अफ्रीका के वनडे मैच के आयोजन पर खतरा मंडरा सकता है.
बता दें कि 12 मार्च को खेले जाने वाले भारत-साउथ अफ्रीका के वनडे मैच को देखने के लिए बाहरी राज्यों के दर्शकों के साथ-साथ विदेशों से भी लोग धर्मशाला आएंगे. इस बीमारी से बचाव के लिए डब्ल्यूएचओ की ओर से समय-समय पर गाइडलाइन में भी बदलाव किया जा रहा है.
धर्मशाला अस्पताल के सीएमओ गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि कोरोना वारयस नई बीमारी है. एहतियात बरतकर ही इस रोग से बचा जा सकता है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के स्तर पर इसकी गाइड लाइन में लगातार बदलाव हो रहा है.
गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइड लाइन में कहा गया है कि कहीं भी भारी भीड़ एकत्रित नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बड़े स्तर पर नहीं है, लेकिन भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार लोगों को भारी भीड़ से बचाव करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: सुंदरनगर के पूर्व विधायक की शिलान्यास पट्टिका तोड़ने पर FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस