धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से स्थगित की गई 8 विषयों की टैट परीक्षाओं का फिर से शेड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड का कहना है कि अब टैट की परीक्षा 25 अगस्त से शुरू होने जा रही है. इसे लिए बोर्ड की ओर से तैयारियां कर लीं गईं हैं.
जेबीटी टैट की परीक्षा 25 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर साढे़ 12 तक आयोजित की जाएगी. वहीं, शास्त्री टैट की परीक्षा 25 अगस्त को दोपहर 2 बजे से साढे़ 4 तक आयोजित की जाएगी.
टीजीटी नॉन-मैडीकल की परीक्षा 26 अगस्त को सुबह 10 बजे से साढे़ 12 और एलटी की परीक्षा दोपहर 2 से साढे़ 4 तक, टीजीटी आर्टस टैट 27 अगस्त को सुबह 10 से साढे़ 12 तक, टीजीटी मैडीकल की परीक्षा 27 अगस्त को दोपहर 2 से साढे़ 4 तक आयोजित होगी.
पंजाबी टैट परीक्षा 28 अगस्त को सुबह 10 से साढे़ 12 और उर्दू टैट की परीक्षा 28 अगस्त को ही दोपहर 2 से साढे़ 4 तक आयोजित की जाएगी.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि अभ्यार्थी उक्त लिखित परीक्षाओं के लिए अपने अनुक्रमांक पत्र परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले बोर्ड की बैवसाइट पर दर्शाए गए लिंक पर जाकर अपना एप्लीकेशन नम्बर व डेट ऑफ बर्थ भरकर डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पहले टैट परीक्षा की तिथियां निर्धारित की गईं थीं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इन परीक्षाओं को अगले आदेशों तक स्थगित कर दिया था.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सुरेश कश्यप व पूर्व सीएम धूमल ने खुद को किया आइसोलेट
ये भी पढ़ें- बिंदल और सिरमौर BJP अध्यक्ष की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, ऊर्जा मंत्री के संपर्क में आए थे दोनों