कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में शुक्रवार की सुबह बैजनाथ के करीब गुजरात के पर्यटकों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस अनियंत्रित होकर सड़क से खाई की ओर लुढ़क गई, लेकिन पेड़ से अटकने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया. बताया जा रहा है इस बस में 50 लोग सवार थे. सभी लोग मनाली से धर्मशाला की तरफ जा रहे थे.
हादसे में केवल एक सवारी को चोट लगी है. हादसे की वजह से सभी यात्री बुरी तरह से सहम गए व बस को खाई की तरफ जाता देख चिल्लाने लगे, लेकिन गनीमत रही कि बस कुछ ही दूरी पर पेड़ से अटक कर रुक गई. वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार तड़के करीब पौने चार बजे बस जैसे ही पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैजनाथ में अवाहीनाग मंदिर के पास पहुंची तो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया. अनियंत्रित बस सीधे खाई में लुढ़क गई. पर्यटकों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और सूचना फायर बिग्रेड और बैजनाथ पुलिस को दी.
यातायात प्रभारी भगत राम ने जानकारी देते हुए कहा कि इस हादसे में सिर्फ एक लोगों को मामूली चोटे आई हैं. जिन्हें उपचार के लिए बैजनाथ अस्पताल ले जाया गया. सभी पर्यटकों को बस से सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस हादसे को लेकर किसी भी प्रकार का मामला थाने में दर्ज नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में स्कूली बच्चों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, पैरेंट्स को सता रहा डर