ज्वालामुखी/कांगड़ाः हिमाचल के वन मंत्री राकेश पठानिया ने सोमवार को ज्वालामुखी में बताया कि उपमंडल व अन्य क्षेत्रों में जहां की जलवायु चंदन के पेड़ों के लिए उत्तम और उपयोगी है, वहां पर चंदन के पौधों की नर्सरी लगाई जाएगी. इसके लिए किसानों को सौ से डेढ़ सौ पौधे आवंटित किए जाएंगे.
वन मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में 15 सालों में इन पेड़ों की कीमत लाखों रुपए में हो जाएगी. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और प्रदेश का वातावरण भी चंदन की खुशबू से महकेगा.
राकेश पठानिया ने कहा कि स्थानीय विधायक रमेश धवाला से उनकी वनों को लेकर काफी चर्चा हुई है. उन्होंने जिला कांगड़ा के जंगलों में खैर के पेड़ों जो जंगल में गिर रहे हैं, उनके लिए नीति निर्धारित करने के लिए कहा है और आगामी कैबिनेट की बैठक में इस पर विचार किया जाएगा.
वन मंत्री ने कहा कि रोस्टर के आधार पर पेड़ों के कटान के बारे में नीति बनाई जाएगी ताकि प्रदेश की आर्थिक दशा सुधारी जा सके और लोगों को इनका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि वनों से लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, इसके लिए नीति तैयार की जा रही है.
ये भी पढ़ें- घायल डिप्टी रेंजर सुनील कुमार से मिले राकेश पठानिया, बोले: आरोपियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
ये भी पढ़ें- देहरा विकास मंच ने किया बैठक का आयोजन, उपमंडल को जिला बनाने की मांग