ETV Bharat / city

जयराम ठाकुर की कनेक्टिविटी अच्छी, एक सरपंच से भी करते हैं खुद बात: अविनाश राय खन्ना - किसान सम्मान निधि

भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार ने अंत्योदय पर बहुत काम किया है. पिछले 6 वर्ष में केंद्र सरकार में एक भी घोटाला नहीं हुआ है, जबकि कांग्रेस सरकार में देश को लूटने का कार्य होता था. कांग्रेस कार्यकाल में हमेशा देश को लूटने की नियत रही, इसलिए उनकी प्रजा भी देश को लूटने में लगी थी. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो खुद को प्रधान सेवक कहते हैं और आज उनके प्रयासों से भारत में वीआईपी कल्चर समाप्त हुआ है.

अविनाश राय खन्ना
Avinash Rai Khanna
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 6:09 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने धर्मशाला में प्रदेश कार्यसमिति के सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है, क्योंकि वो सभी सरपंच से खुद बात करते हैं. उन्होंने कहा कि 2022 में सरकार को रिपीट करना हमारा दायित्व है और इस पर हम सब भली भांति कार्य कर रहे हैं.

गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने की अपील

अविनाश राय खन्ना ने कहा कि भाजपा दूसरे राजनीतिक दलों से हटकर है, क्योंकि आज एक चाय बेचने वाला भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. उन्होंने कहा कि 2014 में जब पीएम मोदी जीतकर आए थे, तब से देश बदल रहा है और तभी से सबका साथ सबका विश्वास के संकल्प के साथ भाजपा ने राजनीति में बदलाव शुरू किया है. उन्होंने संपन्न लोगों से गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने की अपील की है, ताकि जरूरतमंदों को लाभ हो सके.

कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार ने अंत्योदय पर बहुत काम किया है. पिछले 6 वर्ष में केंद्र सरकार में एक भी घोटाला नहीं हुआ है, जबकि कांग्रेस सरकार में देश को लूटने का कार्य होता था. कांग्रेस कार्यकाल में हमेशा देश को लूटने की नियत रही, इसलिए उनकी प्रजा भी देश को लूटने में लगी थी. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो खुद को प्रधान सेवक कहते हैं और आज उनके प्रयासों से भारत में वीआईपी कल्चर समाप्त हुआ है.

सरकार की विभिन्न योजनाओं से जनता को हो रहा लाभ

अविनाश राय खन्ना ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई किसान क्रेडिट कार्ड व किसान सम्मान निधि योजना का फायदा हर बूथ पर डेढ़ सौ से अधिक किसानों को हो रहा है. फसल बीमा योजना और सॉइल हेल्थ कार्ड जैसी अनेकों योजनाओं से किसान का भला हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 370 व 35 ए जैसे बड़े निर्णय लिए हैं, जिसका फायदा जम्मू-कश्मीर के एक लाख परिवारों को हुआ है.

ये भी पढ़ें: नड्डा के स्वागत में एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़, पूर्व विधायक समेत कई लोगों की कटी जेबें

धर्मशाला: हिमाचल भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने धर्मशाला में प्रदेश कार्यसमिति के सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है, क्योंकि वो सभी सरपंच से खुद बात करते हैं. उन्होंने कहा कि 2022 में सरकार को रिपीट करना हमारा दायित्व है और इस पर हम सब भली भांति कार्य कर रहे हैं.

गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने की अपील

अविनाश राय खन्ना ने कहा कि भाजपा दूसरे राजनीतिक दलों से हटकर है, क्योंकि आज एक चाय बेचने वाला भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. उन्होंने कहा कि 2014 में जब पीएम मोदी जीतकर आए थे, तब से देश बदल रहा है और तभी से सबका साथ सबका विश्वास के संकल्प के साथ भाजपा ने राजनीति में बदलाव शुरू किया है. उन्होंने संपन्न लोगों से गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने की अपील की है, ताकि जरूरतमंदों को लाभ हो सके.

कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार ने अंत्योदय पर बहुत काम किया है. पिछले 6 वर्ष में केंद्र सरकार में एक भी घोटाला नहीं हुआ है, जबकि कांग्रेस सरकार में देश को लूटने का कार्य होता था. कांग्रेस कार्यकाल में हमेशा देश को लूटने की नियत रही, इसलिए उनकी प्रजा भी देश को लूटने में लगी थी. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो खुद को प्रधान सेवक कहते हैं और आज उनके प्रयासों से भारत में वीआईपी कल्चर समाप्त हुआ है.

सरकार की विभिन्न योजनाओं से जनता को हो रहा लाभ

अविनाश राय खन्ना ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई किसान क्रेडिट कार्ड व किसान सम्मान निधि योजना का फायदा हर बूथ पर डेढ़ सौ से अधिक किसानों को हो रहा है. फसल बीमा योजना और सॉइल हेल्थ कार्ड जैसी अनेकों योजनाओं से किसान का भला हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 370 व 35 ए जैसे बड़े निर्णय लिए हैं, जिसका फायदा जम्मू-कश्मीर के एक लाख परिवारों को हुआ है.

ये भी पढ़ें: नड्डा के स्वागत में एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़, पूर्व विधायक समेत कई लोगों की कटी जेबें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.