कांगड़ा: स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार 10 जनवरी से 14 जनवरी तक जिला कांगड़ा के प्रवास पर रहेंगे. इसी बीच वो कई योजनाओं का लोकार्पण और विभिन्न कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री 10 जनवरी को सुबह 10 बजे सुलह विधान सभा क्षेत्र में नागरिकता संशोधन के पक्ष में निकाली जाने वाली रैली का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद अरला में नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 के बारे लोगों को जागरुक भी करेंगे. साथ ही चार बजे हिम दर्शन कॉलोनी रमेहड़ के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भी करेंगे.
ये भी पढ़ें: बजट 2020-21 के लिए MyGov पर सुझाव आमंत्रित, 17 जनवरी तक भेज सकते हैं विचार
स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार 11 जनवरी को सुबह 11 बजे फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले राजकीय महाविद्यालय देहरी में स्वामी विवेकानंद प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता करेंगे, जबकि दोपहर तीन बजे सिविल अस्पताल रैहन में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा 12 जनवरी को पालमपुर में स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ मौजूद रहेंगे. साथ ही13 जनवरी को सुबह10 बजे घराणा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन, उठाऊ सिंचाई योजना व महिला मंडल भवन घराणा का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद तीन बजे भ्रांता में आयोजित वॉलीबाल टूर्नामेंट के समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे.
14 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री सुबह 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौरा में विज्ञान भवन का लोकार्पण करने के बाद विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इसके बाद विभिन्न लाभार्थियों को को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि के चेक भी वितरित करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री 15 जनवरी को जम्मू कश्मीर के कठुआ में नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 पर आयोजित जन जागरण अभियान में शिरकत करेंगे.