धर्मशाला: दुनियाभर में इस वक्त कोरोना वायरस का डर फैला हुआ है. वहीं, इस वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर चल रहा है. कोरोना वारयस से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर 15 जनवरी के बाद चीन से भारत आए लोगों की काउंसलिंग की जाएगी.
यदि किसी व्यक्ति में वारयस के लक्ष्ण पाए जाते हैं तो उन्हें आइसोलेशन फेसिलिटी में रखा जाएगा. वारयस के प्रति आम जनता में काफी भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है. वहीं, सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जिला के बिमेओ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.
सीएमओ ने कहा कि इस वायरस का अभी तक मुख्य केंद्र चीन ही रहा है और कुछ मामले भारत के केरल राज्य में सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जो दिशा निर्देश मिल रहे हैं उनका पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है. देश में अभी तक तीन ही मामले हैं जो कि केरल राज्य से ही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य स्वस्थ्य विभाग से निर्देश में मिले हैं कि जो लोग 15 जनवरी के बाद चीन से आए है उनके बारे में पता करे और उनके स्वस्थ्य की जांच करें.
ये भी पढ़ें: 'AAP के पाप, दिल्ली नहीं करेगी माफ... दिल्ली से होगा का सूपड़ा साफ'