ETV Bharat / city

निजी बस ऑपरेटर यूनियन में तकरार, एक गुट ने हैप्पी अवस्थी को दिया समर्थन

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 6:29 PM IST

19 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने हैप्पी अवस्थी को निजी बस ऑपरेटर यूनियन का अध्यक्ष नियुक्त किया है. हैप्पी अवस्थी ने कहा कि जिन्होंने उन्हें समर्थन दिया है उसका वो पूरा सहयोग देंगे.

happy awasthi becomes president of private bus operator union in dharamsala
प्रेस वार्ता करते हैप्पी अवस्थी

धर्मशाला: निजी बस ऑपरेटर यूनियन के 19 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए विभिन्न उपमंडलों की बस ऑपरेटर यूनियनों ने अध्यक्ष पद के लिए हैप्पी अवस्थी को अपना समर्थन दिया है.

हैप्पी अवस्थी ने कहा कि जसूर, नूरपुर, बैजनाथ, पालमपुर, जयसिंहुपर, ढलियारा और रैत स्थित 250-300 निजी बस ऑपरेटर्स ने मुझे लिखित तौर पर अध्यक्ष पद के लिए समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले कल हुए चुनाव गलत तरीके से हुए हैं, क्योंकि रात के अंधेरे में चुनाव नहीं होते हैं.

happy awasthi becomes president of private bus operator union in dharamsala
प्रेस वार्ता करते हैप्पी अवस्थी

ये भी पढ़ें: आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है 'रेडियो', नहीं खत्म हुई है दीवानगी

हैप्पी अवस्थी ने कहा कि जो भी अध्यक्ष बने हैं, उन्हें चुनाव प्रक्रिया को अपनाना चाहिए था. मैंने 8 साल निजी बस ऑपरेटर यूनियन को दिए हैं और चुनाव प्रक्रिया को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि षडयंत्रकारी लोग चाहते हैं कांगड़ा यूनियन को दो भागों में बांट दिया जाए, लेकिन वो ऐसा होने नहीं देंगे. समर्थन देने वालों के हक की आवाज उठाता रहूंगा.

वीडियो

धर्मशाला: निजी बस ऑपरेटर यूनियन के 19 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए विभिन्न उपमंडलों की बस ऑपरेटर यूनियनों ने अध्यक्ष पद के लिए हैप्पी अवस्थी को अपना समर्थन दिया है.

हैप्पी अवस्थी ने कहा कि जसूर, नूरपुर, बैजनाथ, पालमपुर, जयसिंहुपर, ढलियारा और रैत स्थित 250-300 निजी बस ऑपरेटर्स ने मुझे लिखित तौर पर अध्यक्ष पद के लिए समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले कल हुए चुनाव गलत तरीके से हुए हैं, क्योंकि रात के अंधेरे में चुनाव नहीं होते हैं.

happy awasthi becomes president of private bus operator union in dharamsala
प्रेस वार्ता करते हैप्पी अवस्थी

ये भी पढ़ें: आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है 'रेडियो', नहीं खत्म हुई है दीवानगी

हैप्पी अवस्थी ने कहा कि जो भी अध्यक्ष बने हैं, उन्हें चुनाव प्रक्रिया को अपनाना चाहिए था. मैंने 8 साल निजी बस ऑपरेटर यूनियन को दिए हैं और चुनाव प्रक्रिया को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि षडयंत्रकारी लोग चाहते हैं कांगड़ा यूनियन को दो भागों में बांट दिया जाए, लेकिन वो ऐसा होने नहीं देंगे. समर्थन देने वालों के हक की आवाज उठाता रहूंगा.

वीडियो
Last Updated : Feb 13, 2020, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.