ETV Bharat / city

आदविक ने महामृत्युंजय मंत्र जाप का रिकॉर्ड तोड़, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम करवाया दर्ज - आदिक ठाकुर ने तोड़ा रिकॉर्ड

धर्मशाला के आदविक ठाकुर जो महज चार साल के हैं, ने एक मिनट में 14 बार महामृत्युंजय मंत्र जाप कर केरल की लड़की का रिकॉर्ड तोड़कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है. आदविक ठाकुर ने जिले के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी गौरवान्वित किया है.

Advik Thakur of Dharamsala
आदविक ने महामृत्युंजय मंत्र जाप का रिकॉर्ड तोड़ा
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 5:06 PM IST

धर्मशाला: बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती, बस उन्हें तराशने की जरूरत होती है. बच्चों को धर्म, संस्कृति और आध्यात्मिकता से जोड़ने में परिजनों की अहम भूमिका रहती है और बच्चे भी उसमें खरे उतरते हैं. इसी तरह का उदाहरण पेश किया है 4 वर्षीय आदविक ठाकुर ने जो धर्मशाला के रहने वाले (Four year Advik Thakur) हैं. आदविक ठाकुर ने महामृत्युंजय मंत्र का 14 बार जाप कर केरल की लड़की का रिकॉर्ड तोड़ एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (The Asia Book Of Records ) में अपना नाम दर्ज करवाया है.

आदविक से पहले यह रिकॉर्ड केरल की एक लड़की ने एक मिनट में 13 बार महामृत्युंजय मंत्र जाप कर यह रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आदविक ठाकुर ने 1 मिनट में 14 बार मंच जाप करके इस को रिकॉर्ड को अपने नाम किया (Advik Thakur of Dharamshala) है. आपको बता दें, आदविक ने मात्र 4 साल की उम्र में 3 दिन के अभ्यास में यह उपलब्धि हासिल कर यह रिकॉर्ड बनाया है.

आदविक ने महामृत्युंजय मंत्र जाप का रिकॉर्ड तोड़ा

आदविक के परिजनों ने बताया कि उनके द्वारा बेटे से मंत्र जाप करवाया जाता था. ऑनलाइन सर्च करने पर उन्हें एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का पता चला. जिसके बाद आदविक ने महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर महज 4 साल की उम्र में रिकॉर्ड बनाकर अन्य बच्चों के लिए भी उदाहरण प्रस्तुत किया (Advik Thakur Break Record) है. परिजनों ने बताया कि वर्तमान में आदविक हनुमान चालीसा, गायत्री मंत्र का भी जाप करता है. उन्होंने बच्चे को शुरू से ही संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया और बेटे की भी इसमें रुचि है.

धर्मशाला: बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती, बस उन्हें तराशने की जरूरत होती है. बच्चों को धर्म, संस्कृति और आध्यात्मिकता से जोड़ने में परिजनों की अहम भूमिका रहती है और बच्चे भी उसमें खरे उतरते हैं. इसी तरह का उदाहरण पेश किया है 4 वर्षीय आदविक ठाकुर ने जो धर्मशाला के रहने वाले (Four year Advik Thakur) हैं. आदविक ठाकुर ने महामृत्युंजय मंत्र का 14 बार जाप कर केरल की लड़की का रिकॉर्ड तोड़ एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (The Asia Book Of Records ) में अपना नाम दर्ज करवाया है.

आदविक से पहले यह रिकॉर्ड केरल की एक लड़की ने एक मिनट में 13 बार महामृत्युंजय मंत्र जाप कर यह रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आदविक ठाकुर ने 1 मिनट में 14 बार मंच जाप करके इस को रिकॉर्ड को अपने नाम किया (Advik Thakur of Dharamshala) है. आपको बता दें, आदविक ने मात्र 4 साल की उम्र में 3 दिन के अभ्यास में यह उपलब्धि हासिल कर यह रिकॉर्ड बनाया है.

आदविक ने महामृत्युंजय मंत्र जाप का रिकॉर्ड तोड़ा

आदविक के परिजनों ने बताया कि उनके द्वारा बेटे से मंत्र जाप करवाया जाता था. ऑनलाइन सर्च करने पर उन्हें एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का पता चला. जिसके बाद आदविक ने महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर महज 4 साल की उम्र में रिकॉर्ड बनाकर अन्य बच्चों के लिए भी उदाहरण प्रस्तुत किया (Advik Thakur Break Record) है. परिजनों ने बताया कि वर्तमान में आदविक हनुमान चालीसा, गायत्री मंत्र का भी जाप करता है. उन्होंने बच्चे को शुरू से ही संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया और बेटे की भी इसमें रुचि है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.