धर्मशालाः जिला कांगड़ा में गुरूवार देर शाम एक बार फिर कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र के ठाणे से वापस आए चार लोग पॉजिटिव निकले हैं. इनमें दो महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. इन चारों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर परौर में रखा गया था.
गुरुवार को इन सभी के कोरोना वायरस के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब स्वास्थ्य विभाग इन चारों को डाढ़ स्थित कोविड कोरोना सेंटर में शिफ्ट करेगा.
वहीं, जिला कांगड़ा में राहत की खबर भी आई है. बैजनाथ में दो कोरोना वायरस पॉजिटिव महिलाओं की रिपोर्ट नेगटिव आई है. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओँ को शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने इसकी पुष्टि की है.
जिला कांगड़ा में अब कुल कोरोना वायरस के 71 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से अब तक 20 मरीज ठीक हो चुके हैं और 50 अभी भी एक्टिव केस हैं जबकि एक व्यकित की मौत हो गई है.
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लोग घरों में ही रहें. बहूत जरूरी होने पर घर से बाहर निकलें और घर से निकलने पर मास्क और सामजिक दूरी के नियम का पालन करें. खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरिक्षत रखें.
ये भी पढ़ें- कोटगढ़ के बागवानों पर बरसी आफत, ओलावृष्टि से सेब की फ्लावरिंग को भारी नुकसान