कांगड़ा: उपमंडल जवाली के अंतर्गत पंचायत कोठीबन्डा के स्वारका में एक मकान आग लगने के कारण पूरी तरह राख हो गया. जानकारी अनुसार प्रेम चन्द निवासी स्वारका का कच्चा मकान आग की भेंट चढ़ गया. आग लगने की वजह से घर के अंदर रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया.
प्रेम चन्द ने बताया कि सायं करीबन साढ़े तीन बजे वह व उसकी पत्नी दवाई लेने गए थे और दोनों बच्चे पशुओं को चारा लेने के लिए गए थे. इसी दौरान मकान में आग लग गई. आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने उन्हें फोन पर दी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में सारा सामान जल चुका था.
प्रेमचंद के बेटे मनोज कुमार ने बताया बहन की शादी के लिए गहने और फ्रीज, टीवी, कपड़े आदि सामान लेकर रखा था, जो सब जलकर राख हो गया. इस बाबत पंचायत प्रधान प्रीतम चंद को सूचित किया गया. प्रधान ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी. एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है. अगर ऐसा हुआ है तो परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी.