पालमपुर: पूर्व आईपीएच मंत्री ठाकुर रविंद्र सिंह रवि का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है. ठाकुर रविंद्र सिंह रवि ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी शिकायत पुलिस साइबर सेल से की है.
बता दें कि पूर्व आईपीएच मंत्री ठाकुर रविंद्र सिंह पर पहले पत्र बम की साजिश को लेकर सोशल मीडिया में हंगामा हुआ था. वहीं, अब पूर्व आईपीएच मंत्री रवि की फेसबुक पर एक फर्जी आईडी चल रही है.
पूर्व आईपीएच मंत्री ठाकुर रविंद्र सिंह रवि ने बताया कि उन्हें अपने कार्यकर्ताओं के जरिये इस मामले की सूचना मिली थी कि उनके नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनी हुई है और कुछ गलत जानकारियां प्रसारित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके साथ ठगी और उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में पुलिस जल्द कार्रवाई करके आरोपी को गिरफ्तार करे.
पालमपुर पुलिस उपाधीक्षक अमित शर्मा ने बताया कि पूर्व आईपीएच मंत्री ठाकुर रविंद्र सिंह रवि के नाम एक फर्जी अकाउंट फेसबुक पर जारी होने की शिकायत दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि फेसबुक आईडी को लेकर छानबीन की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:तेज रफ्तार कार ने व्यक्ति को मारी टक्कर, दो लोग घायल