ETV Bharat / city

COVID-19: कांगड़ा से राहत की खबर, 8 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

रोना के बढ़ते प्रकोप के बीच हिमाचल से राहत की खबर आई है. जिला कांगड़ा में 8 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने इसकी पुष्टि की है.

eight suspected patients report negative
8 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 10:56 PM IST

धर्मशाला: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच हिमाचल से राहत की खबर आई है. जिला कांगड़ा में 8 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में इन सैंपलों की जांच की गई थी. आठ संदिग्धों में से 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे, लेकिन राहत की खबर है कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बता दें की 8 संदिग्धों में 6 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि सोमवार को भी जिला कांगड़ा के लिए राहत भरी खबर रही है. 8 संदिग्ध मरीजों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लोगों की सुविधाओं के लिए अब निजी पैथ लैब भी खोलने का निर्णय लिया गया है. निजी पैथ लैब कांगड़ा में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ही खुलेगी. लैब संचालकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह मरीजों की रिपोर्ट ई-मेल अथवा व्हाट्सएप नंबर पर ही भेजें.

डीसी राकेश प्रजापति ने बताया कि जिला के सभी क्षेत्रीय अस्पतालों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में फ्लू कॉर्नर स्थापित किए गए हैं. इन कॉर्नर में आम सर्दी, खांसी व जुखाम से पीड़ित मरीज अपने उपचार के लिए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिला भर में खाद्य वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है.

राकेश प्रजापति ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों में भी खाद्य वस्तुओं की कोई कमी नहीं है. घरेलू गैस सिलेंडरों की दैनिक रूप से सप्लाई चार्ट के तहत सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कहा कि लोग हड़बड़ी में खरीददारी न करें. लोगों को जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही है.

धर्मशाला: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच हिमाचल से राहत की खबर आई है. जिला कांगड़ा में 8 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में इन सैंपलों की जांच की गई थी. आठ संदिग्धों में से 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे, लेकिन राहत की खबर है कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बता दें की 8 संदिग्धों में 6 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि सोमवार को भी जिला कांगड़ा के लिए राहत भरी खबर रही है. 8 संदिग्ध मरीजों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लोगों की सुविधाओं के लिए अब निजी पैथ लैब भी खोलने का निर्णय लिया गया है. निजी पैथ लैब कांगड़ा में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ही खुलेगी. लैब संचालकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह मरीजों की रिपोर्ट ई-मेल अथवा व्हाट्सएप नंबर पर ही भेजें.

डीसी राकेश प्रजापति ने बताया कि जिला के सभी क्षेत्रीय अस्पतालों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में फ्लू कॉर्नर स्थापित किए गए हैं. इन कॉर्नर में आम सर्दी, खांसी व जुखाम से पीड़ित मरीज अपने उपचार के लिए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिला भर में खाद्य वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है.

राकेश प्रजापति ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों में भी खाद्य वस्तुओं की कोई कमी नहीं है. घरेलू गैस सिलेंडरों की दैनिक रूप से सप्लाई चार्ट के तहत सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कहा कि लोग हड़बड़ी में खरीददारी न करें. लोगों को जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही है.

Last Updated : Mar 30, 2020, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.