ETV Bharat / city

आंख मूंद कर बैठा जिला प्रशासन, 1 साल से पानी की बूंद को तरस रहे ग्रामीण - धर्मशाला में पेयजल समस्या

एक साल से पेयजल समस्या से जूझ रहे चैतडू पंचायत के गांव बनवाला व गडम्बा की महिलाएं एकत्रित होकर डीसी कार्यालय पहुंची. महिलाओं ने बताया कि घरों में तीसरे दिन पानी आता है, वो भी 10 से 15 मिनट के लिए, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

drinking water problem from 1 year in himachal
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 9:49 AM IST

धर्मशाला: जिला के चैतड़ू पंचायत के बनवाला और गडम्बा गांव के लोग पिछले एक साल से पानी की समस्या से परेशान हैं. पेयजल समस्या से जूझ चैतडू पंचायत के गांव बनवाला व गडम्बा की महिलाएं एकत्रित होकर डीसी कार्यालय पहुंची. इसी बीच महिलाओं ने समस्या का समाधान न होने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी.

वीडियो

महिलाओं ने बताया कि पिछले एक साल से पेयजल समस्या वार्ड नंबर एक, दो, तीन, चार और पांच में हो रही है. उन्होंने बताया कि अपनी समस्या से जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया. इसके अलावा बताया कि घरों में तीसरे दिन पानी आता है, वो भी 10 से 15 मिनट के लिए, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

धर्मशाला: जिला के चैतड़ू पंचायत के बनवाला और गडम्बा गांव के लोग पिछले एक साल से पानी की समस्या से परेशान हैं. पेयजल समस्या से जूझ चैतडू पंचायत के गांव बनवाला व गडम्बा की महिलाएं एकत्रित होकर डीसी कार्यालय पहुंची. इसी बीच महिलाओं ने समस्या का समाधान न होने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी.

वीडियो

महिलाओं ने बताया कि पिछले एक साल से पेयजल समस्या वार्ड नंबर एक, दो, तीन, चार और पांच में हो रही है. उन्होंने बताया कि अपनी समस्या से जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया. इसके अलावा बताया कि घरों में तीसरे दिन पानी आता है, वो भी 10 से 15 मिनट के लिए, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Intro:धर्मशाला- एक साल से पेयजल समस्या झेल रहे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा, जब ग्रामीण महिलाएं एकत्रित होकर डीसी कार्यालय पहुंची। महिलाओं का कहना था कि पेयजल समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो चक्का जाम किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेवारी जिला प्रशासन व आईपीएच विभाग की होगी। चैतडू पंचायत के गांव बनवाला व गडम्बा के वार्ड एक, दो, तीन, चार व पांच के ग्रामीण महिला मंडल पदाधिकारियों के साथ डीसी कार्यालय पहुंचे थे।






Body: महिलाओं ने बताया कि पिछले एक साल से पेयजल समस्या इन वार्डों में बनी हुई है, जिसकी शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल समस्या को लेकर उनके सब्र का बांध पर छलक गया है, ऐसे में समस्या हल न हुई तो चक्का जाम किया जाएगा।



Conclusion:ग्रामीण महिला मुकेश लता का कहना था कि एक साल से चैतडू पंचायत के पांच वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई है। तीसरे दिन पानी आता है, वो भी 10 से 15 मिनट के लिए, ऐसे में उन्हें परेशानी पेश आ रही है। प्रशासन ने शीघ्र समस्या का समाधान न करवाया तो चक्का जाम किया जाएगा। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.