धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड-2019 और सत्र 2019-21 के लिए अभ्यर्थियों को फिर एक मौका दिया जा रहा है. इस तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 28 व 29 जनवरी को बोर्ड कार्यालय में आयोजित होगी.
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इसके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए केवल उन्हीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बोर्ड कार्यालय में बुलाया जा रहा है जो कि प्रथम व द्वितीय चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया में किसी कारणवश भाग नहीं ले सके थे.
इसके अतिरिक्त तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया केवल निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों की रिक्त सीटों के लिए ही आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- डीसी ने किया स्टोन क्रेशरों का औचक निरीक्षण, अवैध खनन करने वालों पर होगी कार्रवाई