ETV Bharat / city

New Year Celebration In Dharamshala: नए साल के जश्न के लिए धर्मशाला तैयार, सैलानियों का उमड़ा सैलाब - TOURIST PLACES IN HIMACHAL

नए साल पर बर्फबारी (snowfall in hp) की आस लेकर काफी तादात में पर्यटक हिमाचल (crowd of tourists in himachal) पहुंच रहे हैं. पर्यटन नगरी धर्मशाला में भी नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. प्रशासन ने पर्यटकों से कोरोना नियमों का सही तरीके से पालन करने की अपील (tourists crowd gathered in hp) की है.

New Year Celebration In Dharamshala
धर्मशाला में नए साल का जश्न
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 11:03 AM IST

Updated : Dec 31, 2021, 11:54 AM IST

धर्मशाला: प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला (himachal second capital Dharamsala) में नए साल के जश्न के लिए बाहरी राज्यों से सैलानियों का पहुंचने का सिलसिला जारी है. आलम ये है कि होटलों की बुकिंग भी 90 फीसदी तक फुल हो गई है. कोविड के इस काल में नए वेरिएंट की आहट के साथ प्रदेश सरकार की ओर से हालांकि अभी कुछ शर्तें, तो कुछ रियायतें लोगों को आवाजाही के लिए दी गई (tourists crowd gathered in dharamshala) है. बावजूद इसके अभी भी ग्लोबल सिटी मैक्लोड़गंज (Global City Mcleodganj) जैसे शहरों में कई सैलानी और आम लोग बिना मास्क के बेरोकटोक घूम-फिर (New Year Celebration In Dharamshala) रहे हैं.

हालांकि लंबे समय के बाद पर्यटन क्षेत्रों में बहार लौटी है और लोग भी लंबे अरसे के बाद घर से बाहर खुलकर निकल पा रहे हैं. मगर ओमीक्रोन जैसे कोविड के नये वेरियंट ने सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा रखी है कि कहीं ऐसा न हो कि नये साल के जश्न में ओमीक्रोन ही प्रदेश में अंदर घुस आए और जिन हालातों के साथ पहले प्रदेश को गुजरना पड़ा है, भविष्य में भी उन्हीं हालातों से दो-चार होना पड़ जाए. इसके लिए सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है कि नया साल तो सेलिब्रेट किया जाएगा और सैलानियों को भी आने पर कोई पाबंदी नहीं रखी जाएगी. मगर रात को नए साल की सेलिब्रेशन नहीं होगी.

वीडियो

पर्यटन नगरी धर्मशाला में पहुंचने वाले लोग कोविड के नए वेरिएंट को लेकर अब कितने सजग हैं और नए साल पर उनका क्या कार्यक्रम है, इसी बात का जायजा लेने जब ईटीवी भारत की टीम ग्लोबल सिटी मैक्लोड़गंज पहुंची तो, वहां पाया कि बहुत से सैलानियों को इस बात की परवाह ही नहीं है कि मास्क भी पहनकर चलना है. हालांकि चालान और पुलिस के डर से लोगों ने हाथ में और गले में मास्क जरूर डाल रखा था. मगर नाक और मुंह से मास्क को पूरी तरह से नहीं ढंका था. ऐसा नहीं कि सभी इसी तरह से नजर आए, कुछ लोगों ने मास्क को सही तरीके से पहना (tourists crowd gathered in hp) था.

ईटीवी भारत से बातचीत में पर्यटकों ने बताया कि जश्न के साथ जिंदगी भी बेहद जरूरी है. हैदराबाद से आई आंतिका ने कहा कि वो अपने घर से 9 दिन का ट्रिप बनाकर आए हैं. यहां नया साल सेलिब्रेट करेंगे. वहीं पंजाब से आए समीर ने कहा कि (TOURIST PLACES IN HIMACHAL) दोस्तों के साथ वो सिर्फ पहाड़ों की सैर पर ही निकले हैं. कोई योजना तो फिलहाल नहीं है, मगर जिस तरह का मौसम उन्हें सेलिब्रेशन के लिए चाहिए, धर्मशाला में ठीक वैसा ही है.

ये भी पढ़ें: गांव से खेल प्रतिभा की खोज के लिए हिमाचल में शुरू होगा खेल महाकुंभ: राकेश पठानिया

मुंबई निवासी भारती राठौर ने बताया कि हम चार दोस्त घर से दस दिन का टूर बनाकर आए (New Year Celebration In Dharamshala) हैं. मुंबई में बहुत गर्मी है, जबकि यहां का वातावरण हमें बेहद अच्छा लग रहा है. वहीं, गुरदासपुर से आए गुरविंदर सिंह ने कहा कि नया साल सेलिब्रेट करने के लिए परिवार के साथ वे धर्मशाला आए हैं. हालांकि कोरोना को लेकर प्रशासन की ओर से भी सख्ती बरती जा रही है. लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Weather Update of Himachal: शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, जानें हिमाचल का हाल

धर्मशाला: प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला (himachal second capital Dharamsala) में नए साल के जश्न के लिए बाहरी राज्यों से सैलानियों का पहुंचने का सिलसिला जारी है. आलम ये है कि होटलों की बुकिंग भी 90 फीसदी तक फुल हो गई है. कोविड के इस काल में नए वेरिएंट की आहट के साथ प्रदेश सरकार की ओर से हालांकि अभी कुछ शर्तें, तो कुछ रियायतें लोगों को आवाजाही के लिए दी गई (tourists crowd gathered in dharamshala) है. बावजूद इसके अभी भी ग्लोबल सिटी मैक्लोड़गंज (Global City Mcleodganj) जैसे शहरों में कई सैलानी और आम लोग बिना मास्क के बेरोकटोक घूम-फिर (New Year Celebration In Dharamshala) रहे हैं.

हालांकि लंबे समय के बाद पर्यटन क्षेत्रों में बहार लौटी है और लोग भी लंबे अरसे के बाद घर से बाहर खुलकर निकल पा रहे हैं. मगर ओमीक्रोन जैसे कोविड के नये वेरियंट ने सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा रखी है कि कहीं ऐसा न हो कि नये साल के जश्न में ओमीक्रोन ही प्रदेश में अंदर घुस आए और जिन हालातों के साथ पहले प्रदेश को गुजरना पड़ा है, भविष्य में भी उन्हीं हालातों से दो-चार होना पड़ जाए. इसके लिए सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है कि नया साल तो सेलिब्रेट किया जाएगा और सैलानियों को भी आने पर कोई पाबंदी नहीं रखी जाएगी. मगर रात को नए साल की सेलिब्रेशन नहीं होगी.

वीडियो

पर्यटन नगरी धर्मशाला में पहुंचने वाले लोग कोविड के नए वेरिएंट को लेकर अब कितने सजग हैं और नए साल पर उनका क्या कार्यक्रम है, इसी बात का जायजा लेने जब ईटीवी भारत की टीम ग्लोबल सिटी मैक्लोड़गंज पहुंची तो, वहां पाया कि बहुत से सैलानियों को इस बात की परवाह ही नहीं है कि मास्क भी पहनकर चलना है. हालांकि चालान और पुलिस के डर से लोगों ने हाथ में और गले में मास्क जरूर डाल रखा था. मगर नाक और मुंह से मास्क को पूरी तरह से नहीं ढंका था. ऐसा नहीं कि सभी इसी तरह से नजर आए, कुछ लोगों ने मास्क को सही तरीके से पहना (tourists crowd gathered in hp) था.

ईटीवी भारत से बातचीत में पर्यटकों ने बताया कि जश्न के साथ जिंदगी भी बेहद जरूरी है. हैदराबाद से आई आंतिका ने कहा कि वो अपने घर से 9 दिन का ट्रिप बनाकर आए हैं. यहां नया साल सेलिब्रेट करेंगे. वहीं पंजाब से आए समीर ने कहा कि (TOURIST PLACES IN HIMACHAL) दोस्तों के साथ वो सिर्फ पहाड़ों की सैर पर ही निकले हैं. कोई योजना तो फिलहाल नहीं है, मगर जिस तरह का मौसम उन्हें सेलिब्रेशन के लिए चाहिए, धर्मशाला में ठीक वैसा ही है.

ये भी पढ़ें: गांव से खेल प्रतिभा की खोज के लिए हिमाचल में शुरू होगा खेल महाकुंभ: राकेश पठानिया

मुंबई निवासी भारती राठौर ने बताया कि हम चार दोस्त घर से दस दिन का टूर बनाकर आए (New Year Celebration In Dharamshala) हैं. मुंबई में बहुत गर्मी है, जबकि यहां का वातावरण हमें बेहद अच्छा लग रहा है. वहीं, गुरदासपुर से आए गुरविंदर सिंह ने कहा कि नया साल सेलिब्रेट करने के लिए परिवार के साथ वे धर्मशाला आए हैं. हालांकि कोरोना को लेकर प्रशासन की ओर से भी सख्ती बरती जा रही है. लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Weather Update of Himachal: शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, जानें हिमाचल का हाल

Last Updated : Dec 31, 2021, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.