धर्मशाला: जिला कांगड़ा में कोविड-19 टीकाकरण के लिए पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 टीकाकरण के लिए 128 सेशन साइटों में 635 लाभार्थियों पर कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया.
उन्होंने बताया कि पूर्वाभ्यास में विभाग की 5 सदस्यों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं और इन सभी साइटों पर सुपरवाइजरों द्वारा निगरानी रखी गई. उन्होंने बताया कि टीकाकरण की टीम के सभी सदस्यों को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया गया है और जिला में पूर्वाभ्यास सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. कोविड-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के दौरान विभाग को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.
सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए विभाग ने सम्पूर्ण तैयारी कर ली है और सरकार केे दिशा-निर्देशानुसार चरणबद्ध तरीके से कोविड-19 टीकाकरण आरम्भ कर दिया जाएगा.
वैक्सीनेशन को लेकर केएनएच में ड्राई रन
बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केएनएच में ड्राई रन किया गया. इसको लेकर व्यापक प्रबंध किए गए थे. इस पूरे ट्रायल की निगरानी केएनएच ने की. इसके अलावा एक नोडल अधिकारी भी पूरी प्रक्रिया के लिए तैनात किया गया. प्रदेश में 700 अलग-अलग जगहों पर यह ड्राई रन आयोजित किया गया.
ये भी पढ़ें- कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला में तैयारियां पूरी, वैक्सीनेशन निगरानी के लिए इस पोर्टल का होगा इस्तेमाल