ETV Bharat / city

PM मोदी हिमाचल को अपनी राजनीतिक नींव मानते हैं, लेकिन अब यही हिमाचल उनकी नींव हिलाएगा: कन्हैया कुमार - फतेहपुर कांग्रेस पार्टी न्यूज

सोमवार को फतेहपुर में कांग्रेस पार्टी का सम्मेलन हुआ. इस मौके पर फतेहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने सभी नेताओं का स्वागत किया और कहा कि उन्हें विश्वास है कि यहां से लोग उन्हें भारी मतों से जीत दिलाएंगे. इस अवसर पर कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार ने कहा कि आज लोग केंद्र सरकार की नीतियों से तंग हैं और यह सरकार सरकारी संपत्तियों को बेच रही है जिससे देश का नुकसान हो रहा है.

Congress party convention in Fatehpur
फोटो.
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 6:33 PM IST

कांगड़ा: फतेहपुर में सोमवार को कांग्रेस पार्टी का सम्मेलन हुआ. जिसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, फतेहपुर चुनाव प्रभारी चौधरी चंद्र कुमार समेत अन्य नेता मौजूद रहे. इस मौके पर फतेहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने सभी नेताओं का स्वागत किया और कहा कि उन्हें विश्वास है कि यहां से लोग उन्हें भारी मतों से जीत दिलाएंगे.

इस अवसर पर हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है. जिससे लोग तंग हैं और केंद्र सरकार सरकारी संपत्तियों को बेच रही है. वहीं, उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि घर-घर जाकर भवानी पाठानिया के लिए प्रचार करें और आम जनता को महंगाई के बारे में जागरूक करें. उन्होंने कहा कि ये आम कार्यकर्ता का चुनाव है.

इस अवसर पर कन्हैया कुमार ने कहा कि आज लोग केंद्र सरकार की नीतियों से तंग हैं और यह सरकार सरकारी संपत्तियों को बेच रही है जिससे देश का नुकसान हो रहा है. रेल और जहाज बेचे जा रहे हैं तो रेल मंत्री क्या करेगा और जब सभी संपत्तियां बेच दी जाएंगी तो सरकारी मंत्री और प्रधानमंत्री का क्या काम रहेगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल देव भूमि के साथ साथ वीरभूमि भी है और इस भूमि के जवानों को वन रैंक वन पेंशन क्यों नहीं दी जा रही.

कन्हैया कुमार ने कहा कि मोदी कहते हैं कि मैं हिमाचल का प्रभारी हूं और मेरी राजनीति की नींव यहीं से शुरू हुई है तो उनकी इस राजनीतिक नींव को हिलाने का काम भी हिमाचल ही करेगा. आज गैस सिलेंडर 1000 का मिल रहा है. आज पेट्रोल 100 रुपये लीटर है. बात मुद्दों की करने के बजाए सरकार इधर उधर की बात करती है जिसे जनता अब जान गई है और चुनावों में सरकार को जवाब देगी.

वहीं, उन्होंने कहा कि सीएम अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर नहीं निकल रहे. वे चाहते हैं कि सब कुछ वही आ जाए जबकि कांग्रेस ने हिमाचल निर्माण से लेकर विकास तक सब काम किया है. आज सीएम बोल रहे हैं कि वीरभद्र सिंह के नाम पर वोट मांग रहे हैं और परिवारवाद चल रहा है, जबकि भाजपा इसके खिलाफ है तो सीएम व भाजपा बताए कि अनुराग ठाकुर भी तो अपने पिता धूमल के नाम पर वोट मांग कर जीते हैं उसे परिवारवाद नहीं कहते हैं क्या.

ये भी पढे़ं- हिमाचल में असरदार साबित हो रही टेली-परामर्श सेवाएं, 86 हजार से ज्यादा मरीजों को मिला लाभ

कांगड़ा: फतेहपुर में सोमवार को कांग्रेस पार्टी का सम्मेलन हुआ. जिसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, फतेहपुर चुनाव प्रभारी चौधरी चंद्र कुमार समेत अन्य नेता मौजूद रहे. इस मौके पर फतेहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने सभी नेताओं का स्वागत किया और कहा कि उन्हें विश्वास है कि यहां से लोग उन्हें भारी मतों से जीत दिलाएंगे.

इस अवसर पर हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है. जिससे लोग तंग हैं और केंद्र सरकार सरकारी संपत्तियों को बेच रही है. वहीं, उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि घर-घर जाकर भवानी पाठानिया के लिए प्रचार करें और आम जनता को महंगाई के बारे में जागरूक करें. उन्होंने कहा कि ये आम कार्यकर्ता का चुनाव है.

इस अवसर पर कन्हैया कुमार ने कहा कि आज लोग केंद्र सरकार की नीतियों से तंग हैं और यह सरकार सरकारी संपत्तियों को बेच रही है जिससे देश का नुकसान हो रहा है. रेल और जहाज बेचे जा रहे हैं तो रेल मंत्री क्या करेगा और जब सभी संपत्तियां बेच दी जाएंगी तो सरकारी मंत्री और प्रधानमंत्री का क्या काम रहेगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल देव भूमि के साथ साथ वीरभूमि भी है और इस भूमि के जवानों को वन रैंक वन पेंशन क्यों नहीं दी जा रही.

कन्हैया कुमार ने कहा कि मोदी कहते हैं कि मैं हिमाचल का प्रभारी हूं और मेरी राजनीति की नींव यहीं से शुरू हुई है तो उनकी इस राजनीतिक नींव को हिलाने का काम भी हिमाचल ही करेगा. आज गैस सिलेंडर 1000 का मिल रहा है. आज पेट्रोल 100 रुपये लीटर है. बात मुद्दों की करने के बजाए सरकार इधर उधर की बात करती है जिसे जनता अब जान गई है और चुनावों में सरकार को जवाब देगी.

वहीं, उन्होंने कहा कि सीएम अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर नहीं निकल रहे. वे चाहते हैं कि सब कुछ वही आ जाए जबकि कांग्रेस ने हिमाचल निर्माण से लेकर विकास तक सब काम किया है. आज सीएम बोल रहे हैं कि वीरभद्र सिंह के नाम पर वोट मांग रहे हैं और परिवारवाद चल रहा है, जबकि भाजपा इसके खिलाफ है तो सीएम व भाजपा बताए कि अनुराग ठाकुर भी तो अपने पिता धूमल के नाम पर वोट मांग कर जीते हैं उसे परिवारवाद नहीं कहते हैं क्या.

ये भी पढे़ं- हिमाचल में असरदार साबित हो रही टेली-परामर्श सेवाएं, 86 हजार से ज्यादा मरीजों को मिला लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.