धर्मशाला: राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सचिव व हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने बुधवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में चार सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान कांग्रेस के पक्ष में जो जनादेश आया है. यह भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ जनादेश आया है. जनता ने बढ़ेती हुई महंगाई बेरोजगारी और विकास के वे कार्य जो प्रदेश के अंदर होने चाहिए थे, नहीं हुए उसके खिलाफ जनता ने यह मतदान कांग्रेस के पक्ष में किया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के भीतर वर्तमान भाजपा सरकार की कोई खास उपलब्धि नहीं रही है. चुनावों के दौरान जयराम की सरकार चार वर्षों के कार्यकाल में अपनी कोई चार उपलब्धियां नहीं बता पाए. उन्होंने कहा मुख्य मंत्री बार-बार यह कहते रहे कि मेरा यह सपना था मंडी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डान (International Standard Airport in Mandi) बने, वहां शिवधाम बने. उन्होंने कहा कि सपना देखना अच्छी बात है, लेकिन उन्हें पूरा करना और धरातल पर उतारना यह एक अगल बात है. जब काम नहीं होते तो लोग परिवर्तन चाहते हैं, तभी उपचुनावों में काग्रेस के खाते में प्रचंड बहुमत आया.
सुधीर शर्मा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief minister jairam thakur) अपने गृह जिला से संसदीय सीट को नहीं बचा पाए .लोगों के अंदर भाजपा सरकार के खिलाफ भारी रोष है और 2022 के आगामी विस चुनावों के दौरान प्रदेश में एक भारी परिर्वतन आएगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार के हालात भाजपा सरकार ने प्रदेश के भीतर पैदा कर दिए हैं, उससे नहीं लगता कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों में 9 का आंकड़ा भी छू पाएगी.
ये भी पढ़ें: कौल सिंह ठाकुर बोले: मेरी बात चुनावी जुमला थी, नहीं लूंगा संन्यास
ये भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव में किसान आंदोलन रहा भाजपा की हार का फैक्टर: राकेश टिकैत