ETV Bharat / city

महंगाई को लेकर बैजनाथ में कांग्रेस ने निकाली रैली, अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना - बीजेपी सरकार

जिला में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार नेता विहीन है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले प्रदेश में बिजली को महंगा किया गया. अब घरेलू मीटर लगाने के लिए लोगों को लगभग 11000 खर्च ने पड़ेंगे, जबकि पहले यह मात्र 3600 रुपये खर्च करने पड़ते थे.

Congress holds rally against government in Baijnath of Kangra
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 1:15 PM IST

बैजनाथ/कांगड़ाः प्रदेश सरकार पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार नेता विहीन है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले प्रदेश में बिजली को महंगा किया गया. अब घरेलू मीटर लगाने के लिए लोगों को लगभग 11,000 खर्च ने पड़ेंगे, जबकि पहले यह मात्र 3600 रुपये खर्च करने पड़ते थे.

बता दें कि बैजनाथ में बीसीसी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी कार्यकाल में सीमेंट लगभग 100 रुपये प्रति बैग महंगा हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में लीडरशिप की कमी नहीं है. पहले वाईएस परमार जिन्होंने हिमाचल को बनाया है. इसके बाद राजा वीरभद्र सिंह जो लगभग 20 साल हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे और आज भी नॉट आउट बैट्समैन की तरह विधायक पद पर विराजमान हैं.

कांग्रेस के पास उच्च श्रेणी का लीडरशिप हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार 1000 करोड़ का कर्जा ले रही है, जो केंद्र सरकार कर्जा दे रही है. उसका भी धन्यवाद कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सात बार हिमाचल आ चुके हैं, लेकिन उन्होंने एक भी बार कोई राहत पैकेज देने का ऐलान नहीं किया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में शांता कुमार कहते थे कि हिमाचल में बच्चा जन्म लेते ही कर्जदार हो जाता है, उन्होंने कहा कि अब बार बार बीजेपी सरकार कर्ज ले रही है तो क्या अब कर्जा उन बच्चों पर नहीं चढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अब यह जयराम सरकार नहीं है, बल्कि राम भरोसे सरकार है. इससे लोगों का मोह भंग हो चुका है.

उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में विकास को ग्रहण लग चुका है, जो भी योजना अनाउंस की जाती हैं, वह मुख्यमंत्री अपने हलके के लिए ही अनाउंस करते हैं. उन्होंने कहा कि बैजनाथ में बीजेपी सरकार में कुछ लोग ही फायदा ले रहे होंगे.

उन्होंने पूर्व विधायक किशोरी लाल के पक्ष में काम करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर किशोरी लाल को फतह करने के लिए कहा. इससे पहले चोबीन चौक से पंडोल रोड़ पार्टी कार्यालय तक महंगाई के खिलाफ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जुर्म है शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन, अब यूपी और हरियाणा भी इसी राह पर

बैजनाथ/कांगड़ाः प्रदेश सरकार पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार नेता विहीन है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले प्रदेश में बिजली को महंगा किया गया. अब घरेलू मीटर लगाने के लिए लोगों को लगभग 11,000 खर्च ने पड़ेंगे, जबकि पहले यह मात्र 3600 रुपये खर्च करने पड़ते थे.

बता दें कि बैजनाथ में बीसीसी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी कार्यकाल में सीमेंट लगभग 100 रुपये प्रति बैग महंगा हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में लीडरशिप की कमी नहीं है. पहले वाईएस परमार जिन्होंने हिमाचल को बनाया है. इसके बाद राजा वीरभद्र सिंह जो लगभग 20 साल हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे और आज भी नॉट आउट बैट्समैन की तरह विधायक पद पर विराजमान हैं.

कांग्रेस के पास उच्च श्रेणी का लीडरशिप हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार 1000 करोड़ का कर्जा ले रही है, जो केंद्र सरकार कर्जा दे रही है. उसका भी धन्यवाद कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सात बार हिमाचल आ चुके हैं, लेकिन उन्होंने एक भी बार कोई राहत पैकेज देने का ऐलान नहीं किया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में शांता कुमार कहते थे कि हिमाचल में बच्चा जन्म लेते ही कर्जदार हो जाता है, उन्होंने कहा कि अब बार बार बीजेपी सरकार कर्ज ले रही है तो क्या अब कर्जा उन बच्चों पर नहीं चढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अब यह जयराम सरकार नहीं है, बल्कि राम भरोसे सरकार है. इससे लोगों का मोह भंग हो चुका है.

उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में विकास को ग्रहण लग चुका है, जो भी योजना अनाउंस की जाती हैं, वह मुख्यमंत्री अपने हलके के लिए ही अनाउंस करते हैं. उन्होंने कहा कि बैजनाथ में बीजेपी सरकार में कुछ लोग ही फायदा ले रहे होंगे.

उन्होंने पूर्व विधायक किशोरी लाल के पक्ष में काम करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर किशोरी लाल को फतह करने के लिए कहा. इससे पहले चोबीन चौक से पंडोल रोड़ पार्टी कार्यालय तक महंगाई के खिलाफ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जुर्म है शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन, अब यूपी और हरियाणा भी इसी राह पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.