धर्मशाला: जिला कांगड़ा के सीमावर्ती सहित विभिन्न क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब स्कूली बच्चों को राहत मिलेगी. उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय जिला कांगड़ा की ओर से इस बारे पत्र के माध्यम से डीसी कांगड़ा से आग्रह किया गया था. जिस पर डीसी कांगड़ा ने निर्णय लेते हुए आज से स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1.30 बजे कर दिया है.
ये भी पढ़े: एचपीयू ने आयोजित किया पारितोषिक वितरण समारोह, इन छात्रों को किया गया सम्मानित
तापमान बढ़ने के चलते स्कूलों की समय सारिणी बदलने की मांग उठ रही थी. इस संबंध में विभिन्न शिक्षक संगठनों ने शिक्षा विभाग से भी आग्रह किया था. जिस पर विचार विमर्श कर शिक्षा विभाग ने स्कूलों की समय सारिणी बदलाव को लेकर डीसी को पत्र लिखा था.
डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में भीषण गर्मियों के चलते 12 जून से लेकर 15 जुलाई तक सरकारी तथा निजी स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव किया गया है. स्कूल प्रात: 8 बजे खुलेंगे, जबकि दोपहर 1.30 बजे बंद होंगे.
ये भी पढ़े: आंखों पर पट्टी बांधकर बैठा नगर निगम, गंदगी वाले फल और सब्जी खा रहे लोग