धर्मशाला: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हिमाचल को केंद्र की ओर से बड़ी सौगात मिली है. दस साल से स्थाई कैंपस की मांग कर रहे सूबे के एक मात्र केंद्रीय विश्विद्यालय का गुरुवार को शिलान्यास कर दिया गया है.
केंद्रीय विश्विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय एचआरडी मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने शिरकत की. इस मौके पर हिमाचल सरकार के मंत्री विक्रम ठाकुर, विपिन परमार, किशन कपूर, सांसद शांता कुमार, अनुराग ठाकुर समेत कई विधायक मौजूद रहे.
सरकार ने सीयू के निर्माण का लक्ष्य तीन साल रखा है. पिछले दस सालों से राजनीतिक के कारण सीयू में पढ़ने वाले छात्र तीन अलग-अलग स्थानों में किराए के कैंपस में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, वर्तमान समय में धर्मशाला, देहरा और शाहपुर में सीयू की कक्षाएं चल रही है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि तीन साल के अंदर सीयू के भवन का निर्माण करा लिया जाएगा. सीयू का निर्माण दो अलग-अलग जगहों पर किया जाएगा. जिसमें धर्मशाला के जंद्राहल में 70 और देहरा में 30 फीसदी कैंपस का निर्माण किया जाएगा.
धर्मशाला और देहरा में शिलान्यास कार्यक्रम के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जब भी वे धर्मशाला में आते थे तो यही सवाल हर किसी का होता था कि सीयू का शिलान्यास कब होगा. सीएम ने कहा कि आज वो जो सवाल था उसका विधिवत तरीके से शिलान्यास हो गया है. उन्होंने कहा कि तीन साल के देहरा और धर्मशाला में सीयू के कैंपस का निर्माण कार्या पूरा किया जाएगा.
वहीं, धर्मशाला के जंद्राहल में सीयू के लिए चयनित भूमि पर अभी भी उठ रहे सवालों को लेकर सीएम ने कहा कि अभी कोई बात नहीं है और जरूरत के मुताबिक हम पूरा कर चुके हैं. छोटी मोटी औपचारिकताओं को पूरा करते रहेंगे. सीएम ने कहा अब जो काम है वो जमीन पर होगा.
किन्नौर में फंसे सैनिकों पर सीएम ने कहा कि एक जवान के शव को बरामद कर लिया गया है और सूचना है कि 5 जवान अभी वहां फंसे हुए हैं. स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम वहां जुटी हुई हैं लेकिन मुसीबत वहां अधिक है. सीएम ने कहा की सरकार की तरफ से हर सम्भव मदद जो है वो की जाएगी.
जनसभा को संबोधित करते हुए हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीयू के शिलान्यास को लेकर दस वर्ष का लंबा इंतजार करना पड़ा है. जब जमीन दे दी गई थी तो कांग्रेस ने इसे क्यों रोका. उन्होंने कहा कि देहरा में जमीन होने पर भी नहीं खोला गया जो कि हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलबाड़ किया गया है. सीयू के आने से प्रदेश की जनता को लाभ ही लाभ है.
वहीं, विपक्ष द्वारा सीयू के श्रेय उठाए जा रहे सवालों पर अनुराग ने कहा कि कांग्रेस सेंट्रल यूनिवर्सिटी के भूमि उपलब्ध करवाने में नाकाम रही थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता सुख भोगने के अलावा कांग्रेस ने कोई भी कार्य प्रदेश में नहीं किया है.