ETV Bharat / city

अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर आरोप, कहा- कांग्रेसी सोचते बहुत है, लेकिन करते कभी भी नहीं.. - Anurag Thakur in Kangra

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal assembly elections 2022) को लेकर प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों का आना-जाना लगा हुआ है. शुक्रवार को केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल के तीन दिन के दौरे पर (Anurag Thakur on Himachal tour) कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जमकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जुबानी हमला बोला.

Himachal assembly elections 2022
अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर आरोप
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 12:12 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 1:40 PM IST

कांगड़ा/धर्मशाला: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल के तीन दिन के दौरे पर (Anurag Thakur Himachal tour) हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार की सुबह वे कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. जहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंबा दौरे को लेकर कहा की पीएम मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं और वह लगातार हिमाचल आते रहते हैं.

PM ने 8 सालों में प्रवेश को दी सौगातें- उन्होंने कहा कि चाहे पिछले 8 वर्षों में हिमाचल को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात हो, चाहे एम्स, पीजीआई आईआईएम, मेडिकल कॉलेज, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज जैसी बड़ी देन की बात हो प्रधानमंत्री ने अपने दूसरा घर में काफी विकास करवाया है. उन्होंने कहा कि मंडी और बिलासपुर में जुटी रिकॉर्ड भीड़ ने यह बता दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रति हिमाचल के लोगों का अपार स्नेह (Anurag Thakur in Kangra) है.

मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल के तीन दिन के दौरे पर.

प्रतिभा सिंह पर पलटवार- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के एम्स को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सोच करार दिए जाने पर दिए बयान को लेकर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी लिस्ट जारी कर दे, जो उनकी सोच विचार में आज भी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सोचते बहुत है, परंतु करते कभी भी नहीं (Anurag Thakur allegation on Congress) है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार बनने पर पहले बजट में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईएम और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान हिमाचल को दिए थे.

3 साल बाद AIIMS के लिए जमीन कराई थी उपलब्ध- उन्होंने कहा कि वीरभद्र सरकार ने 3 साल बाद आंदोलन जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर एम्स के लिए जमीन उपलब्ध करवाई थी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को पत्र लिखकर आईजीएमसी शिमला या फिर टांडा मेडिकल कॉलेज को एम्स बनाने के लिए लिखा था, लेकिन तब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इसके लिए नई जमीन उपलब्ध करवाने के लिए कहा था, क्योंकि एम्स एक्ट के तहत किसी पुराने स्वास्थ्य संस्थान को एम्स नहीं बनाया जा सकता था.

AIIMS बनने में 3 साल का हुआ विलंब- अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के लोग पढ़ने लिखने में कम विश्वास रखते हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह तत्कालीन प्रदेश सरकार से एम्स के लिए जमीन उपलब्ध करवाने की लड़ाई लड़ते रहे हैं. उन्होंने कहा कि अच्छा ही है कि कांग्रेस के लोग इस बात को याद करवा रहे हैं नहीं तो 2019 में ही एम्स बनकर तैयार हो जाता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की लेटलतीफी के चलते ही एम्स के निर्माण में 3 साल का विलंब हुआ (Anurag Thakur allegation on Congress) है.

कांग्रेस बार-बार कर रही राष्ट्रपति का अपमान- कांग्रेस द्वारा बार-बार महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अपमान को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनके संस्कार जैसे होते हैं वह उतनी ही बात करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह हजम नहीं कर पा रही है कि एक आदिवासी महिला कैसे राष्ट्रपति बन गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के संघर्ष के दिनों को नहीं देखा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा किसी महिला और विशेषकर राष्ट्रपति को बार-बार अपमानित करना निंदनीय है और इसके लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए.

केजरीवाल डांट खाने वाला कार्य करते हैं- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एलजी के लिए प्रयोग किए गए शब्दों पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल डांट खाने वाला कार्य करते हैं और उन्हें हल्के में भी लेते हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के नाम पर आंदोलन करने वाले आज भ्रष्टाचार के दलदल में पूरी तरह से डूब चुके (Himachal assembly elections 2022) हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केजरीवाल की सरकार ने कर खाने में कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी और आज उनके कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और कई जेल की सलाखों के पीछे हैं.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा की मौजूदगी में अमित शाह से मिले हर्ष महाजन, दिल्ली में मुलाकात, चंबा में हलचल

कांगड़ा/धर्मशाला: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल के तीन दिन के दौरे पर (Anurag Thakur Himachal tour) हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार की सुबह वे कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. जहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंबा दौरे को लेकर कहा की पीएम मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं और वह लगातार हिमाचल आते रहते हैं.

PM ने 8 सालों में प्रवेश को दी सौगातें- उन्होंने कहा कि चाहे पिछले 8 वर्षों में हिमाचल को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात हो, चाहे एम्स, पीजीआई आईआईएम, मेडिकल कॉलेज, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज जैसी बड़ी देन की बात हो प्रधानमंत्री ने अपने दूसरा घर में काफी विकास करवाया है. उन्होंने कहा कि मंडी और बिलासपुर में जुटी रिकॉर्ड भीड़ ने यह बता दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रति हिमाचल के लोगों का अपार स्नेह (Anurag Thakur in Kangra) है.

मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल के तीन दिन के दौरे पर.

प्रतिभा सिंह पर पलटवार- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के एम्स को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सोच करार दिए जाने पर दिए बयान को लेकर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी लिस्ट जारी कर दे, जो उनकी सोच विचार में आज भी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सोचते बहुत है, परंतु करते कभी भी नहीं (Anurag Thakur allegation on Congress) है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार बनने पर पहले बजट में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईएम और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान हिमाचल को दिए थे.

3 साल बाद AIIMS के लिए जमीन कराई थी उपलब्ध- उन्होंने कहा कि वीरभद्र सरकार ने 3 साल बाद आंदोलन जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर एम्स के लिए जमीन उपलब्ध करवाई थी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को पत्र लिखकर आईजीएमसी शिमला या फिर टांडा मेडिकल कॉलेज को एम्स बनाने के लिए लिखा था, लेकिन तब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इसके लिए नई जमीन उपलब्ध करवाने के लिए कहा था, क्योंकि एम्स एक्ट के तहत किसी पुराने स्वास्थ्य संस्थान को एम्स नहीं बनाया जा सकता था.

AIIMS बनने में 3 साल का हुआ विलंब- अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के लोग पढ़ने लिखने में कम विश्वास रखते हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह तत्कालीन प्रदेश सरकार से एम्स के लिए जमीन उपलब्ध करवाने की लड़ाई लड़ते रहे हैं. उन्होंने कहा कि अच्छा ही है कि कांग्रेस के लोग इस बात को याद करवा रहे हैं नहीं तो 2019 में ही एम्स बनकर तैयार हो जाता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की लेटलतीफी के चलते ही एम्स के निर्माण में 3 साल का विलंब हुआ (Anurag Thakur allegation on Congress) है.

कांग्रेस बार-बार कर रही राष्ट्रपति का अपमान- कांग्रेस द्वारा बार-बार महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अपमान को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनके संस्कार जैसे होते हैं वह उतनी ही बात करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह हजम नहीं कर पा रही है कि एक आदिवासी महिला कैसे राष्ट्रपति बन गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के संघर्ष के दिनों को नहीं देखा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा किसी महिला और विशेषकर राष्ट्रपति को बार-बार अपमानित करना निंदनीय है और इसके लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए.

केजरीवाल डांट खाने वाला कार्य करते हैं- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एलजी के लिए प्रयोग किए गए शब्दों पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल डांट खाने वाला कार्य करते हैं और उन्हें हल्के में भी लेते हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के नाम पर आंदोलन करने वाले आज भ्रष्टाचार के दलदल में पूरी तरह से डूब चुके (Himachal assembly elections 2022) हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केजरीवाल की सरकार ने कर खाने में कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी और आज उनके कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और कई जेल की सलाखों के पीछे हैं.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा की मौजूदगी में अमित शाह से मिले हर्ष महाजन, दिल्ली में मुलाकात, चंबा में हलचल

Last Updated : Oct 7, 2022, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.