ETV Bharat / city

कैप्टन विक्रम बत्रा की जयंती: पालमपुर में अर्पित किए गए श्रद्धा सुमन, प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन - राजकीय महाविद्यालय पालमपुर

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की 48वीं जयंती (Captain Vikram Batra Birth Anniversary) पर आज पालमपुर के राजकीय महाविद्यालय में जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान महाविद्यालय परिसर में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पढे़ं पूरी खबर...

कैप्टन विक्रम बत्रा
कैप्टन विक्रम बत्रा
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 6:04 PM IST

पालमपुर: शक्तिशाली और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में युवा शक्ति की देश को सबसे ज्यादा जरूरत है. यह बात विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शुक्रवार को कैप्टन विक्रम बत्रा की 48वीं जयंती पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra Birth Anniversary) राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आयोजित जयंती समारोह के दौरान अपने संबोधन में कही. इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय परिसर में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने शहीद मेजर सुधीर वालिया और शहीद कैप्टन सौरव कालिया को भी श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की 48वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के 12 महाविद्यालयों के छात्रों ने रंगोली, पेंटिंग और कविता पाठ प्रतियोगिता में भाग लिया. इस दौरान परमार ने कहा कि महान विभूतियों की स्मृति में ऐसे कार्यक्रम हम सभी के लिये प्रेरणादायक होते हैं और ऐसे आयोजनों से महान सपूतों को याद करने तथा उनका अनुशरण का अवसर प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि भारत माता के वीर सपूत, कारगिल युद्ध में अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देने वाले परमवीर चक्र सम्मानित अमर शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की स्मृति में आयोजित जयंती समारोह महान अवसर है.

उन्होंने कहा कि यह उनके लिये सौभाग्य की बात है कि इस पावन दिन पर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि छात्रों को सांचे में ढालने और उन्हें संस्कारित बनाने की सबसे अधिक जिम्मेवारी अध्यापकों की है. उन्होंने अध्यापकों से छात्रों को बड़ा इंसान बनाने के साथ-साथ संस्कारित नागरिक बनाने का भी आह्वान किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महाविद्यालय में ऑडिटोरियम बनाने के लिये वे और त्रिलोक कपूर सामुहिक रूप मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पैरवी करेंगे.

उन्होंने महाविद्यालय में 20 सोलर लाइट भी देने की घोषणा की. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने महाविद्यालय परिसर में 10 लाख से बने जिम का लोकार्पण किया. कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने शिरकत की. शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की माता कमल कांत बतरा, पिता जीएल बत्रा विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे. इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया.

ये भी पढ़ें: सुजानपुर में बोले CM जयरामः भाजपा में जल्द शामिल होंगे कांग्रेस के बड़े नेता

पालमपुर: शक्तिशाली और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में युवा शक्ति की देश को सबसे ज्यादा जरूरत है. यह बात विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शुक्रवार को कैप्टन विक्रम बत्रा की 48वीं जयंती पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra Birth Anniversary) राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आयोजित जयंती समारोह के दौरान अपने संबोधन में कही. इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय परिसर में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने शहीद मेजर सुधीर वालिया और शहीद कैप्टन सौरव कालिया को भी श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की 48वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के 12 महाविद्यालयों के छात्रों ने रंगोली, पेंटिंग और कविता पाठ प्रतियोगिता में भाग लिया. इस दौरान परमार ने कहा कि महान विभूतियों की स्मृति में ऐसे कार्यक्रम हम सभी के लिये प्रेरणादायक होते हैं और ऐसे आयोजनों से महान सपूतों को याद करने तथा उनका अनुशरण का अवसर प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि भारत माता के वीर सपूत, कारगिल युद्ध में अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देने वाले परमवीर चक्र सम्मानित अमर शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की स्मृति में आयोजित जयंती समारोह महान अवसर है.

उन्होंने कहा कि यह उनके लिये सौभाग्य की बात है कि इस पावन दिन पर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि छात्रों को सांचे में ढालने और उन्हें संस्कारित बनाने की सबसे अधिक जिम्मेवारी अध्यापकों की है. उन्होंने अध्यापकों से छात्रों को बड़ा इंसान बनाने के साथ-साथ संस्कारित नागरिक बनाने का भी आह्वान किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महाविद्यालय में ऑडिटोरियम बनाने के लिये वे और त्रिलोक कपूर सामुहिक रूप मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पैरवी करेंगे.

उन्होंने महाविद्यालय में 20 सोलर लाइट भी देने की घोषणा की. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने महाविद्यालय परिसर में 10 लाख से बने जिम का लोकार्पण किया. कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने शिरकत की. शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की माता कमल कांत बतरा, पिता जीएल बत्रा विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे. इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया.

ये भी पढ़ें: सुजानपुर में बोले CM जयरामः भाजपा में जल्द शामिल होंगे कांग्रेस के बड़े नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.