ETV Bharat / city

चीन ने बुद्ध की 99 फुट ऊंची बुद्ध प्रतिमा को किया ध्वस्त, धर्मशाला में तिब्बतियों कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध

चीनी सरकार व चीनी अधिकारियों ने सिचुआन प्रांत में खाम ड्रैकगो में 99 फुट ऊंची बुद्ध प्रतिमा को ध्वस्त कर दिया है. इसके विरोध में मंगलवार देर शाम मैक्लोडगंज चौक में तिब्बतन यूथ कांग्रेस स्टूडेंट फॉर फ्री तिब्बत द्वारा चीनी सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया. जिसमें तिब्बती लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व चीन की दमनकारी नीतियों का जमकर विरोध किया. बता दें कि बुद्ध की इस कांस्य प्रतिमा को बड़े प्रयास के बाद ड्रैकगो में स्थानीय तिब्बतियों के योगदान के साथ, एक चौराहे पर बनाया गया था. जिसकी लागत लगभग 40,000,000 युआन (लगभग 6.3 मिलियन अमरीकी डॉलर) थी.

Candle March in McLeodganj
फोटो.
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 8:04 PM IST

कांगड़ा/धर्मशाला: चीनी सरकार व चीनी अधिकारियों ने सिचुआन प्रांत में खाम ड्रैकगो में 99 फुट ऊंची बुद्ध प्रतिमा (Buddha statue destroyed in China) को ध्वस्त कर दिया है. इसके अतिरिक्त, ड्रैकगो मठ के पास खड़े किए गए 45 विशाल प्रार्थना चक्रों को भी हटा दिया है. तिब्बतियों के प्रार्थना झंडे भी जला दिए गए हैं. इसके विरोध में मंगलवार देर शाम मैक्लोडगंज चौक में तिब्बतन यूथ कांग्रेस स्टूडेंट फॉर फ्री तिब्बत द्वारा चीनी सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया. जिसमें तिब्बती लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व चीन की दमनकारी नीतियों का जमकर विरोध किया.

बता दें कि बुद्ध की इस कांस्य प्रतिमा को बड़े प्रयास के बाद ड्रैकगो (Candle March in McLeodganj) में स्थानीय तिब्बतियों के योगदान के साथ, एक चौराहे पर बनाया गया था. जिसकी लागत लगभग 40,000,000 युआन (लगभग 6.3 मिलियन अमरीकी डॉलर) थी. वर्ष 1973 में ड्रैकगो को बड़े पैमाने पर भूकंप का सामना करना पड़ा. जिससे कई हजार निवासियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी. 99 फुट ऊंची बुद्ध प्रतिमा का निर्माण 5 अक्टूबर 2015 को भविष्य में प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए किया गया था.

इस कांस्य प्रतिमा का निर्माण अनुमतियों के बाद किया गया था. मंगलवार को मैक्लोडगंज (Candle March in Dharamshala) में कैंडल मार्च में शामिल तिब्बतियों का कहना था कि बौद्ध प्रतिमाओं और उनकी संरचनाओं को तोड़ना तिब्बतियों की सदियों पुरानी परंपराओं पर चीन द्वारा सीधा हमला किया गया है. तिब्बतियों का कहना था कि बौद्ध मठ में प्रार्थना झंडे लगाना, दुर्भाग्य को दूर करने के लिए धार्मिक ढांचे को खड़ा करना और दूसरों की भलाई के लिए मंत्रों को इकट्ठा करने के लिए प्रार्थना चक्रों को शामिल है. उन्होंने कहा कि चीनी अधिकारियों द्वारा ये कृत्य तिब्बती धर्म, भाषा और संस्कृति पर तीव्र हमले हैं.

मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने ड्रैकगो मठ के गादेन नामग्याल मठ के स्कूल को उचित दस्तावेज न होने और भूमि उपयोग कानून का उल्लंघन करने के झूठे आधार पर ध्वस्त कर दिया गया था. क्षेत्र में चल रहे तिब्बती स्कूल को भी इस लिए लक्ष्य के आधार पर ध्वस्त किया गया, क्योंकि यह अपनी स्थापना के बाद से शिक्षा के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में कार्य करता था.

इस स्कूल में तिब्बती बौद्ध धर्म, तिब्बती भाषा, चीनी मंदारिन और अंग्रेजी सहित कई वर्गों की शिक्षा तिब्बती बच्चों को दी जाती थी. स्कूल के ध्वस्त होने के बाद, इसके 130 छात्रों को अन्य स्कूलों में प्रवेश या नामांकन के बिना, अपने गांवों में लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा है. चीनी सरकार ने तिब्बती लोगों के मौलिक अधिकारों का पूरी तरह से उल्लंघन किया, जिसमें धार्मिक अधिकार, भाषा के अधिकार और अपनी संस्कृति और परंपरा के संरक्षण और अभ्यास के अधिकार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Folk Drama of Himachal: देश-विदेश में धूम मचाएंगे हिमाचल के लोक नाट्य, देवभूमि की संस्कृति जानेंगे सैलानी

कांगड़ा/धर्मशाला: चीनी सरकार व चीनी अधिकारियों ने सिचुआन प्रांत में खाम ड्रैकगो में 99 फुट ऊंची बुद्ध प्रतिमा (Buddha statue destroyed in China) को ध्वस्त कर दिया है. इसके अतिरिक्त, ड्रैकगो मठ के पास खड़े किए गए 45 विशाल प्रार्थना चक्रों को भी हटा दिया है. तिब्बतियों के प्रार्थना झंडे भी जला दिए गए हैं. इसके विरोध में मंगलवार देर शाम मैक्लोडगंज चौक में तिब्बतन यूथ कांग्रेस स्टूडेंट फॉर फ्री तिब्बत द्वारा चीनी सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया. जिसमें तिब्बती लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व चीन की दमनकारी नीतियों का जमकर विरोध किया.

बता दें कि बुद्ध की इस कांस्य प्रतिमा को बड़े प्रयास के बाद ड्रैकगो (Candle March in McLeodganj) में स्थानीय तिब्बतियों के योगदान के साथ, एक चौराहे पर बनाया गया था. जिसकी लागत लगभग 40,000,000 युआन (लगभग 6.3 मिलियन अमरीकी डॉलर) थी. वर्ष 1973 में ड्रैकगो को बड़े पैमाने पर भूकंप का सामना करना पड़ा. जिससे कई हजार निवासियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी. 99 फुट ऊंची बुद्ध प्रतिमा का निर्माण 5 अक्टूबर 2015 को भविष्य में प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए किया गया था.

इस कांस्य प्रतिमा का निर्माण अनुमतियों के बाद किया गया था. मंगलवार को मैक्लोडगंज (Candle March in Dharamshala) में कैंडल मार्च में शामिल तिब्बतियों का कहना था कि बौद्ध प्रतिमाओं और उनकी संरचनाओं को तोड़ना तिब्बतियों की सदियों पुरानी परंपराओं पर चीन द्वारा सीधा हमला किया गया है. तिब्बतियों का कहना था कि बौद्ध मठ में प्रार्थना झंडे लगाना, दुर्भाग्य को दूर करने के लिए धार्मिक ढांचे को खड़ा करना और दूसरों की भलाई के लिए मंत्रों को इकट्ठा करने के लिए प्रार्थना चक्रों को शामिल है. उन्होंने कहा कि चीनी अधिकारियों द्वारा ये कृत्य तिब्बती धर्म, भाषा और संस्कृति पर तीव्र हमले हैं.

मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने ड्रैकगो मठ के गादेन नामग्याल मठ के स्कूल को उचित दस्तावेज न होने और भूमि उपयोग कानून का उल्लंघन करने के झूठे आधार पर ध्वस्त कर दिया गया था. क्षेत्र में चल रहे तिब्बती स्कूल को भी इस लिए लक्ष्य के आधार पर ध्वस्त किया गया, क्योंकि यह अपनी स्थापना के बाद से शिक्षा के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में कार्य करता था.

इस स्कूल में तिब्बती बौद्ध धर्म, तिब्बती भाषा, चीनी मंदारिन और अंग्रेजी सहित कई वर्गों की शिक्षा तिब्बती बच्चों को दी जाती थी. स्कूल के ध्वस्त होने के बाद, इसके 130 छात्रों को अन्य स्कूलों में प्रवेश या नामांकन के बिना, अपने गांवों में लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा है. चीनी सरकार ने तिब्बती लोगों के मौलिक अधिकारों का पूरी तरह से उल्लंघन किया, जिसमें धार्मिक अधिकार, भाषा के अधिकार और अपनी संस्कृति और परंपरा के संरक्षण और अभ्यास के अधिकार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Folk Drama of Himachal: देश-विदेश में धूम मचाएंगे हिमाचल के लोक नाट्य, देवभूमि की संस्कृति जानेंगे सैलानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.