धर्मशाला : पुलिस मैदान में चल रहे सरस मेले में कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया ने शिरकत (Minister Pathania arrived at Saras Fair)की. वहीं, वन उन्होंने सरस मेले में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से मुलाकात की और उनसे प्रदेश में चलाई जा रही सरकार की योजनाओं की जानकारी दी, ताकि स्वयं सहायता समूह को इसका फायदा उठा सके. उन्होंने कहा कि जायका के तहत काम किया जा रहा इसकी जानकार दी गई. महिलाओं को वर्ल्ड बैंक माध्यम के माध्यम से किस तरह से सुविधा मिल सके इसकी जानकारी दी गई.
मीडिया से बात करते हुए राकेश पठानिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस देश से तो मुक्त हो रही और प्रदेश से भी मुक्त होगी. वहीं, आम आदमी पार्टी के विस्तार पर उन्होंने कहा कि उन्हें तो सिर्फ भाजपा का कुनबा बढ़ता दिखाई दे रहा.उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर हर विधानसभा में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :हिमाचल भाजपा हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का स्थापना दिवस मनाएगी: सुरेश कश्यप