ETV Bharat / city

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए आज होगी BJP की वर्चुअल रैली, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी संबोधित - सोमवार को वर्चुअल रैली

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में बीजेपी की ओर से आज वर्चुअल रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली से और सीएम जयराम ठाकुर शिमला से साथ जुड़ेंगे.

virtual rally in Kangra
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में होगी BJP की वर्चुअल रैली
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 9:47 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 9:26 AM IST

धर्मशालाः लोकसभा चुनाव में देश में सबसे अधिक मतों से बीजेपी प्रत्याशी को जीत दिलाने वाले कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में पार्टी की ओर से वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है. आज आयोजित होने वाली इस रैली को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी. वहीं, उनके साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी साथ में मौजूद रहेंगे. प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि वर्चुअल रैली के दौरान कार्यकर्ताओं को फेसबुक, यू-टयूब, वेबेक्स व अन्य माध्यमों से जोड़ा जाएगा. वहीं, सुबह 11 बजे से यह रैली शुरू होगी.

सीएम जयराम ठाकुर भी रहेंगे मौजूद

वर्चुअल रैली में सीएम जयराम ठाकुर शिमला में दीपकमल बीजेपी कार्यालय से जुड़ेंगे. साथ ही प्रदेश के तमाम मंत्री व अन्य नेता भी जुड़ेंगे. इस रैली के दौरान बीजेपी की ओर से 1 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जोड़ने का दावा किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया जाएगा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले साल में कौन सी उपलब्धियां अर्जित की हैं, उसके बारे में कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा.

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रियों द्वारा केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर सरकार के कार्यों को आम कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए इस तरह की रैलियों का आयोजन किया जा रहा है.

शुक्रवार को धर्मशाला बीजोपी मंडल की वर्चुअल रैली आयोजित की गई थी, इसमें सीएम जयराम ठाकुर व राज्यसभा के लिए नामित इंदु गोस्वामी मुख्य वक्ता के तौर पर धर्मशाला मंडल के पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इनके साथ स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया भी वक्ता के तौर पर उपस्थित रहे थे.

ये भी पढ़ें- चंबा में कर्फ्यू ढील सुबह 9 से 7 बजे तक रहेगी, व्यापारियों व दुकानदारों की मांग पर बदलाव

धर्मशालाः लोकसभा चुनाव में देश में सबसे अधिक मतों से बीजेपी प्रत्याशी को जीत दिलाने वाले कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में पार्टी की ओर से वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है. आज आयोजित होने वाली इस रैली को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी. वहीं, उनके साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी साथ में मौजूद रहेंगे. प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि वर्चुअल रैली के दौरान कार्यकर्ताओं को फेसबुक, यू-टयूब, वेबेक्स व अन्य माध्यमों से जोड़ा जाएगा. वहीं, सुबह 11 बजे से यह रैली शुरू होगी.

सीएम जयराम ठाकुर भी रहेंगे मौजूद

वर्चुअल रैली में सीएम जयराम ठाकुर शिमला में दीपकमल बीजेपी कार्यालय से जुड़ेंगे. साथ ही प्रदेश के तमाम मंत्री व अन्य नेता भी जुड़ेंगे. इस रैली के दौरान बीजेपी की ओर से 1 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जोड़ने का दावा किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया जाएगा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले साल में कौन सी उपलब्धियां अर्जित की हैं, उसके बारे में कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा.

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रियों द्वारा केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर सरकार के कार्यों को आम कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए इस तरह की रैलियों का आयोजन किया जा रहा है.

शुक्रवार को धर्मशाला बीजोपी मंडल की वर्चुअल रैली आयोजित की गई थी, इसमें सीएम जयराम ठाकुर व राज्यसभा के लिए नामित इंदु गोस्वामी मुख्य वक्ता के तौर पर धर्मशाला मंडल के पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इनके साथ स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया भी वक्ता के तौर पर उपस्थित रहे थे.

ये भी पढ़ें- चंबा में कर्फ्यू ढील सुबह 9 से 7 बजे तक रहेगी, व्यापारियों व दुकानदारों की मांग पर बदलाव

Last Updated : Jun 15, 2020, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.