कांगड़ा: विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस के वॉकआउट को भाजपा विधायक रमेश धवाला ने मात्र राजनीति करार दिया है. धवाला ने कहा कि जनता ने हम लोगों को चुनकर विधानसभा में भेजा है, जिससे दोनों पक्षों को अपना दायित्व निभाना चाहिए.
भाजपा विधायक ने कहा कि भाजपा तो सदन में अपना दायित्व निभा रही है, लेकिन कांग्रेस जिस तरह से नारेबाजी और धरना दे रही है उससे यही लग रहा है कि कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि ध्यान बेरोजगारी और आर्थिकी सुदृढ़ करने पर होना चाहिए, लेकिन कांग्रेस बेवजह मामलों को तूल देकर वॉकआउट कर रही है.
भाजपा विधायक रमेश धवाला ने कहा कि प्रदेश में किस तरह रोजगार बढ़े, किस तरह पर्यटन का कारोबार विकसित हो, किस तरह अपनी आर्थिकी सुदृढ़ की जाए. इन सब बातों पर सोचना और कार्य करना हमारा नैतिक कर्तव्य है, लेकिन कांग्रेस के नेता अपना कर्तव्य भूल कर सिर्फ शोर कर रहे हैं.
रमेश धवाला ने माना कि ऊना में रेत, बजरी का अवैध कारोबार किया जा रहा है और इसे रोकने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए, लेकिन कांग्रेस नेता किसी की बात सुने बिना धरना और वॉकआउट कर रहे हैं, जो किसी भी तरह से उचित नहीं है.