धर्मशाला: लोकसभा चुनावों को लेकर शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. कांगड़ा संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी किशन कपूर ने मतदान के बाद ईटीवी भारत से बातचीत की. किशन कपूर ने कहा कि हर मतदाता आज वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंच रहा है.
किशन कपूर ने कहा कि पहली बार ऐसा मौका है कि लोग मतदान करने के लिए भारी उत्साह के साथ आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन में बहुत से चुनाव लड़े और लड़वाये हैं लेकिन लोगों में जो उत्साह देखा है वो इस बार अलग ही नजर आ रहा है.
भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर ने कहा कि पिछले 5 सालों में केंद्र की सरकार रही है. लोगों को इससे राष्ट्र की भावना जागरूक हुई है. उन्होंने कहा कि हर मतदाता चाहता है कि देश मे फिर से मोदी सरकार बने. उन्होंने कहा कि इस बार फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी.
किशन कपूर ने अपनी जीत को लेकर कहा कि वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि जीत का प्रतिशत 100 से अधिक है तो वे उतना ही आश्वस्त हैं.
वहीं, किशन कपूर ने युवा मतदाताओं को लेकर कहा कि सुबह के समय ही लोग मतदान करने के लिए आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार राष्ट्र बाद के लिए मतदान किया जा रहा है और लोग घरों से निकलेंगे और मतदान करेंगे.