ETV Bharat / city

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने भवारना में विकास कार्यों लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Assembly Speaker Vipin Parmar visited bhawarna

विपिन सिंह परमार ने कहा कि हलके में 8 मॉर्डन रेन शेल्टरों का निर्माण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि भवारना सुलाह विधान सभा क्षेत्र का प्रमुख स्थान है और यहां बहुत सारे सरकारी कार्यालय हैं.इन सभी कार्यालयों को भी एक छत के अधीन लाने के लिए संयुक्त कार्यालय परिसर बनाया जाएगा.

Assembly Speaker Vipin Parmar.
विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 6:50 PM IST

पालमपुर/कांगड़ा: जिला के भवारना ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों का शुक्रवार को विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने निरिक्षण किया. साथ ही हो रहे कार्यों का जायजा भी लिया. उन्होंने कहा कि सुलाह विधान सभा क्षेत्र के ऐसे स्थानों पर जहां लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है और लोग बसों के लिए रुकते हैं, ऐसे सभी प्रमुख स्थानों पर मॉर्डन रेन शेल्टर बनाए जाएंगे.

विपिन सिंह परमार ने कहा कि हलके में 8 मॉर्डन रेन शेल्टरों का निर्माण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि भवारना सुलाह विधान सभा क्षेत्र का प्रमुख स्थान है और यहां बहुत सारे सरकारी कार्यालय हैं. इन सभी कार्यालयों को भी एक छत के अधीन लाने के लिए संयुक्त कार्यालय परिसर बनाया जाएगा. परमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने भारत सरकार के निर्देशानुसार कुछ आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया है, ताकि लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सके.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रदेश में उद्योगों, मनरेगा के कार्यों के अतिरिक्त सभी सरकारी विकास कार्यों को शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवारना के कैंपस से सड़क निकलती है और स्कूल दो भागों में बंटा है. उन्होंने कहा कि यहां हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है. इस वर्षों पुरानी समस्या को दूर करने के लिए 30 लाख की लागत से ओवर हेड फुट ब्रिज बनाया जा रहा है, जिसे अगले माह छात्रों को समर्पित कर दिया जाएगा.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भवारना में 1 करोड़ 25 लाख की लागत से बन रहे साइंस ब्लॉक, 24 करोड़ की लागत से सिविल अस्पताल भवारना के अतिरिक्त भवन, सवा करोड़ रुपए की लागत से ठाकुरद्वारा सुजानपुर पर ठाकुरद्वारा में बनाये जा रहे पुल, भवारना के खैरा रोड में 5 लाख और ठाकुरद्वारा में 10 लाख से बन रहे मॉर्डन रेन शेल्टर, 12 लाख से बनने वाले भाटी संपर्क मार्ग के कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया साथ ही कार्यों का जायजा भी लिया. उन्होंने विभाग को सभी कार्य जल्द पुरा करने के भी दिशा-निर्देश जारी किए.

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि भवारना क्षेत्र में पेयजल सुधार के लिए दो-दो लाख लीटर क्षमता के दो ओवर हेड टैंक भवारना थाना और सिविल अस्पताल के सामने बनाये जा रहे हैं. इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के मण्डल कार्यालय के लिए भी जमीन आवंटित कर दी गई है और जल्द इसका निर्माण शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भवारना में मोक्ष धाम का निर्माण 20 लाख रुपये से जनसहयोग से किया जा रहा है. उन्होंने कोविड-19 संकट में कोरोना योद्धाओं रुप में अपनी अमूल्य सेवाएं देने वाले चिकित्सकों, सफाई कर्मचारियों, प्रशासन, पुलिस और मीडिया कर्मियों की भुमिका की सराहना की.

ये भी पढ़ें : गलवान हिंसा में मारे गए सैनिकों के परिवारों को शांत करने में लगा चीन

पालमपुर/कांगड़ा: जिला के भवारना ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों का शुक्रवार को विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने निरिक्षण किया. साथ ही हो रहे कार्यों का जायजा भी लिया. उन्होंने कहा कि सुलाह विधान सभा क्षेत्र के ऐसे स्थानों पर जहां लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है और लोग बसों के लिए रुकते हैं, ऐसे सभी प्रमुख स्थानों पर मॉर्डन रेन शेल्टर बनाए जाएंगे.

विपिन सिंह परमार ने कहा कि हलके में 8 मॉर्डन रेन शेल्टरों का निर्माण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि भवारना सुलाह विधान सभा क्षेत्र का प्रमुख स्थान है और यहां बहुत सारे सरकारी कार्यालय हैं. इन सभी कार्यालयों को भी एक छत के अधीन लाने के लिए संयुक्त कार्यालय परिसर बनाया जाएगा. परमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने भारत सरकार के निर्देशानुसार कुछ आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया है, ताकि लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सके.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रदेश में उद्योगों, मनरेगा के कार्यों के अतिरिक्त सभी सरकारी विकास कार्यों को शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवारना के कैंपस से सड़क निकलती है और स्कूल दो भागों में बंटा है. उन्होंने कहा कि यहां हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है. इस वर्षों पुरानी समस्या को दूर करने के लिए 30 लाख की लागत से ओवर हेड फुट ब्रिज बनाया जा रहा है, जिसे अगले माह छात्रों को समर्पित कर दिया जाएगा.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भवारना में 1 करोड़ 25 लाख की लागत से बन रहे साइंस ब्लॉक, 24 करोड़ की लागत से सिविल अस्पताल भवारना के अतिरिक्त भवन, सवा करोड़ रुपए की लागत से ठाकुरद्वारा सुजानपुर पर ठाकुरद्वारा में बनाये जा रहे पुल, भवारना के खैरा रोड में 5 लाख और ठाकुरद्वारा में 10 लाख से बन रहे मॉर्डन रेन शेल्टर, 12 लाख से बनने वाले भाटी संपर्क मार्ग के कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया साथ ही कार्यों का जायजा भी लिया. उन्होंने विभाग को सभी कार्य जल्द पुरा करने के भी दिशा-निर्देश जारी किए.

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि भवारना क्षेत्र में पेयजल सुधार के लिए दो-दो लाख लीटर क्षमता के दो ओवर हेड टैंक भवारना थाना और सिविल अस्पताल के सामने बनाये जा रहे हैं. इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के मण्डल कार्यालय के लिए भी जमीन आवंटित कर दी गई है और जल्द इसका निर्माण शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भवारना में मोक्ष धाम का निर्माण 20 लाख रुपये से जनसहयोग से किया जा रहा है. उन्होंने कोविड-19 संकट में कोरोना योद्धाओं रुप में अपनी अमूल्य सेवाएं देने वाले चिकित्सकों, सफाई कर्मचारियों, प्रशासन, पुलिस और मीडिया कर्मियों की भुमिका की सराहना की.

ये भी पढ़ें : गलवान हिंसा में मारे गए सैनिकों के परिवारों को शांत करने में लगा चीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.