धर्मशालाः पुलिस भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े के दूसरे मुख्य आरोपी ने शनिवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी 26 वर्षीय केतन चौधरी निवासी जिला कांगड़ा का रहने वाला है. बता दें कि आरोपी ने एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.
बताया जा रहा है कि केतन फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी विक्रम चौधरी के साथ मिलकर धोखाधड़ी के इन मामलों को अंजाम देता था. आरोपी युवाओं के साथ लिखित परीक्षाओं को करवाने की एवज में लेन-देन की बातों को पूरा करता था.
पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी के आत्म समर्पण किए जाने के बाद केतन की तलाश की जा रही थी. शनिवार को केतन चौधरी ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.
गौरतलब है कि 11 अगस्त 2019 को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान परौर राधा स्वामी सतसंग ब्यास में दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भवारना थाना में मामला दर्ज किया गया था.
इस फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड विक्रम ने भी करीब पांच माह तक भूमिगत रहने के बाद 3 जनवरी 2020 को एसपी कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. वहीं, पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में 37 गिरफ्तारियां कर दी हैं.
एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े के दूसरे मुख्य आरोपी केतन चौधरी ने शनिवार को आत्मसमर्पण किया है. आरोपी को भवारना पुलिस थाना की टीम ने अपनी हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़े ः धर्मशाला स्टेडियम पहुंचे स्टीव वॉ, महिला खिलाड़ियों के साथ खेला क्रिकेट