धर्मशालाः कांगड़ा जिला के जवाली के अंतर्गत हरनोटा में एक कार के पलटने का मामला सामने आया है. इस हादसे में चालक की मौत हो गई है. मिली जानकारी अनुसार एक ऑल्टो कार हरनोटा के नजदीक सड़क किनारे पलट गई. जिससे कार चालक की मौत हो गई है.
कार पलटने की सूचना मिलते ही जवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में ले लिया. प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया जिस वजह से ये हादसा हुआ है. मृतक की पहचान सुशील कुमार (30) निवासी नालागढ़ के रूप में हुई है.
जांच अधिकारी मलकीयत सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया है. मामले की छानबीन जारी है.
ये भी पढ़ें- बड़े भाई की हत्या करने पर दोषी को उम्र कैद, 8 साल पहले जमीनी विवाद के चलते उतार था मौत के घाट