कांगड़ा/ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के सुनेहत में एक कार और टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में भाजयुमो नेता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार ये हादसा देर रात हुआ है. मृतक की पहचान अंकुश ठाकुर गांव मुही डाकघर गरली के रूप में हुई है. मृतक जसवां परागपुर भाजपा युवा मोर्चा का उपाअध्यक्ष था. बताया जा रहा है कि अंकुश अपने दोस्त के साथ किसी निजी कार्य के लिए देहरा की तरफ जा रहे था. इस दौरान उनकी कार की टेंपों से टक्कर हो गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर लोगों को बयान भी दर्ज कर लिए हैं. डीएसपी देहरा रणधीर ने मामले की पुष्टि की है.